भगवान भोलेनाथ को नहीं चढ़ाना चाहिए ये 7 चीजें, मानी जाती हैं अपशगुन

कहते हैं जो भक्त शिव की आराधना करते हैं, उन्हें समस्त प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन उनकी पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे शिव शंकर की पूजा के दौरान किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके अलावा उन्हें कौन सी चीजें नहीं चढ़ाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
भगवान शिव पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये चीजें, इन बातों का रखें खास ख्याल
नई दिल्ली:

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन श्रद्धालु सुबह उठकर स्नान कर मंदिर में जल अभिषेक कर पूजा पाठ करते हैं. वहीं कुछ लोग व्रत रखते हैं. इस दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तमाम तरीके के उपाय करते हैं. शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव स्वयंभू हैं. वे देवों के देव महादेव हैं. कैलाश पर्वत उनका निवास स्थान है. गले में लिपटा नाग, मस्तक पर सुशोभित चंद्रमा, जटा में गंगा, हाथ में त्रिशूल और डमरू कुछ ऐसा भगवान शिव का स्वरूप है.

कहते हैं जो भक्त शिव की आराधना करते हैं, उन्हें समस्त प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन उनकी पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे शिव शंकर की पूजा के दौरान किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसके अलावा उन्हें कौन सी चीजें नहीं चढ़ाना चाहिए.

भगवान शिव को भूल से भी न चढ़ाएं ये चीजें

गौरी गणेश के साथ-साथ देवों के देव महादेव को भी तुलसी नहीं चढ़ाई जाती. वैसे तो तुलसी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. तुलसी को कई तरह की पूजा के साथ-साथ शुभ कार्यों में इस्तेमाल होता है, लेकिन तुलसी को भगवान शिव पर चढ़ाना मना है. भगवान शिव शंकर को पूजा में केवल बेल पत्र ही चढ़ाना चाहिए. तुलसी के पत्तों को लक्ष्मी माना जाता है. देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और इसी वजह से इन्हें अन्य भगवान को चढ़ाना वर्जित माना जाता है.

भगवान शिव को तिल या तिल से बनी चीजों को नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि तिल भगवान श्री हरि विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ था, इसलिए शिवलिंग पर तिल से बनी चीजों को अर्पित नहीं करना चाहिए.

ज्यादातर पूजा-पाठ की सामग्री में हल्दी शामिल की जाती है पर हल्दी एक ऐसी सामग्री है, जिसे शिव को कभी नहीं लगाना चाहिए. शिवलिंग पर कभी भी हल्दी से बनी चीजों को नहीं चढ़ाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से चंद्रमा कमजोर होता है, जिसकी वजह से आपका मन किसी भी काम में नहीं लगता है. हल्दी का इस्तेमाल सुंदरता प्रसाधन के लिए किया जाता है. चूंकि महादेव वैरागी हैं और सांसारिक सुखों को त्याग रखा है, इसलिए हल्दी उनके पूजा में शामिल नहीं की जाती है. हल्दी की तरह कुमकुम भी भोलेनाथ को नहीं चढ़ाना चाहिए. कुमकुम को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, जबकि भगवान शिव वैरागी हैं इसलिए महादेव को कुमकुम नहीं चढ़ाना चाहिए. शिव भक्त जानते हैं कि शिव जी अपने माथे पर भस्म लगाते हैं. विवाहित स्त्रियां कुमकुम लगाती हैं. इस वजह से भी शिव जी को कुमकुम लगाने की मनाही है. 

महादेव पर नारियल तो जरूर चढ़ाया जाता है पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महादेव पर नारियल पानी बिल्कुल नहीं चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि इससे घर में धन की कमी होती है. कहते हैं कि नारियल देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जिनका संबंध भगवान श्री हरि विष्णु से है. ये भी कहा जाता है कि नारियल पानी देवताओं को चढ़ाने के बाद ग्रहण किया जाता है, इसीलिए शिवलिंग पर नारियल पानी चढ़ाना वर्जित है.

Advertisement

भगवान शिव को अक्षत यानी साबूत चावल अर्पित किए जाने के बारे में शास्त्रों में लिखा है. मान्यताओं के अनुसार, टूटा हुआ चावल अशुद्ध होता है.

भगवान शिव को उबले हुए दूध का अभिषेक नहीं करना चाहिए. शिवलिंग पर ठंडे जल और कच्चे दूध का अभिषेक करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.

Advertisement

मान्यता है कि महादेव की पूजा में न शंख बजाना चाहिए और न ही शंख से उन पर जल अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध किया था. तभी से शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है. चूंकि शंखचूड़ विष्णु भक्त था, इसलिए विष्णु भगवान की पूजा में शंख बजाया जाता है पर महादेव की पूजा में इसका इस्तेमाल वर्जित होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने क्यों नकारा Vote अधिकार यात्रा का असर? | Exclusive