Dwight Howard आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में मग्न दिखे एनबीए चैंपियन, देखें Viral Video

Dwight Howard अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए नजर आए. इस एनबीए स्टार का यह रूप शायद ही किसी ने पहले देखा हो. देखें Video.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NBA Champion ड्वाइट हारवर्ड गंगा आरती में हुए शामिल.

Dwight Howard: अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर ड्वाइट हावर्ड अपनी एनबीए चैंपियनशिप्स के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण कुछ और है. हाल ही में ड्वाइट गंगा आरती पर वाराणसी में नजर आए. ड्वाइट ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के चलते वाराणसी (Varanasi) का रुख किया है. 36 वर्षीय ड्वाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस यात्रा का वर्णन करते हुए लिखा, "वाराणसी जाने के बाद से मैं अपने अंदर विवेक (Peace) महसूस कर रहा हूं. यह मेरी आत्मा को नया करने वाली आध्यात्मिक यात्रा रही." इस पोस्ट की पहली और दूसरी स्लाइड में जहां ड्वाइट को गंगा किनारे बैठे देखा जा सकता है, तो वहीं, आरती के समय की विडियो तीसरी स्लाइड में नजर आ रही है. 


कुछ तस्वीरों में चन्दन का लेप और माथे पर टीका लगाए भी ड्वाइट बैठे हैं. कहीं फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हुए तो कहीं पुलिसकर्मी के साथ पोज देते हुए ड्वाइट को देखा जा सकता है. वाराणसी गंगा के तट पर स्थित उत्तरी भारत का ऐसा शहर है जिसे आध्यात्म, योग, पूजा-पाठ और गंगा आरती के लिए जाना जाता है. इस आध्यात्म की तलाश ही ड्वाइट को यहां ले आई. 

Advertisement

Advertisement

ड्वाइट (Dwight Howard) की इस यात्रा को उत्तर प्रदेश टूरिज्म का ओफिशियल ट्विटर हैंडल भी ट्वीट कर चुका है जिसमें ड्वाइट के वाराणसी पर्यटन की सूचना दी गई है. 

Advertisement

Advertisement


ड्वाइट हावर्ड 2004 में एनबीए ड्राफ्ट में ओर्लेंडो मेजिक द्वारा चुने गए थे जिसके बाद से वे हूसटन रोकेट्स, अटलांटा हॉक्स और वॉशिंगटन विजर्ड्स आदि के लिए भी खेल चुके हैं. अपनी पहली एनबीए चैंपियनशिप (NBA Championship)  ड्वाइट ने लॉस एंजलस लेकर्स में रहते हुए जीती.  

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Tahawwur Rana Extradition | Heat Waves | Jammu-Kashmir Ruckus over Waqf law
Topics mentioned in this article