Aaj Ka Panchang 14 May 2022: नरसिंह जयंती आज, पंचांग के मुताबिक जानें शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 14 May 2022: आज यानी 14 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की त्रयोदशी तिथि है. त्रयोदशी तिथि दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक है. इसके अलावा आज नरसिंह जयंती भी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Aaj Ka Panchang 14 May 2022: पंचांग के अनुसार आज नरसिंह जयंती है.

Aaj Ka Panchang 14 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 14 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की त्रयोदशी तिथि है. त्रयोदशी तिथि दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक है. इसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी. सूर्योदय 5 बजकर 31 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 7 बजकर 04 मिनट है. चित्रा नक्षत्र (Chitra Nakshatra) शाम 5 बजकर 28 मिनट तक है. इसके बाद स्वाती नक्षत्र लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) सुबह 08 बजकर 54 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक है.  इसके अलावा आज नरसिंह जयंती (Narsimha Jayanti 2022) भी है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 14 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त (14 May 2022 Panchang) और नरसिंह जयंती का शुभ मुहूर्त. 

14 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त  (14 May 2022 Panchang Shubh Muhurat) 

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:07 ए एम से 04:49 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:45 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 06:51 पी एम से 07:15 पी एम
  • अमृत काल- 11:25 ए एम से 12:56 पी एम

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)

  • राहु काल- सुबह 08 बजकर 54  मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक 
  • दुर्मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 31 मिनट से 06 बजकर 25 मिनट तक 
  • गुलिक काल- सुबह 05 बजकर 31 मिनट से 07 बजकर 13 मिनट तक
  • यमगंड- दोपहर 01 बजकर 59 मिनट से 03 बजकर 41 मिनट तक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

आज का योग- सिद्धि, दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक. उसके बाद व्यतीपात योग शुरू हो जाएगा. 

आज का वार- शनिवार

आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष

आज की तिथि- त्रयोदशी दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक है. उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी.

सूर्योदय- 5 बजकर 31 मिनट पर 

दिशा शूल- पूर्व

चंद्र वास- दक्षिण

राहु वास- पूर्व

ऋतु- ग्रीष्म


नरसिंह जयंती शुभ मुहूर्त (Narasimha Jayanti Shubh Muhurat)


-नरसिंह जयंती पर शाम की पूजा का समय- 04:22 पी एम से 07:04 पी एम

-कुल अवधि- 02 घंटे 43 मिनट

-नरसिंह जयंती के लिए अगले दिन का पारण समय- 15 मई 12:45 पी एम के बाद

-नरसिंह जयन्ती मध्याह्न संकल्प का समय - 10:56 ए एम से 01:39 पी एम

-चतुर्दशी तिथि आरंभ- मई 14, 2022 को 03:22 पी एम 

-चतुर्दशी तिथि समाप्त- मई 15, 2022 को 12:45 पी एम 

नरसिंह जयंती का महत्व (Significance of Narasimha Jayanti)


वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को नरसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है. मान्यतानुसार, नरसिंह देव भगवान विष्णु के चौथे अवतार थे. नरसिंह जयंती के दिन भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में प्रकट हुए. भगवान विष्णु ने हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए आधा शेर और आधा मनुष्य का स्वरूप बनाकर नरसिंह अवतार लिए. इस बार नरसिंह जयंती 14 मई को यानि आज है. पंचांग के मुताबिक आज स्वाती नक्षत्र और शनिवार का खास संयोग बन रहा है. जिसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है. नरसिंह जयंती का व्रत और नियम एकादशी व्रत के समान माना गया है. नरसिंह जयंती से एक दिन पहले भक्त केवल एक बार भोजन करते हैं. नरसिंह जयंती के उपवास के दौरान सभी प्रकार के अनाज का सेवन वर्जित है. व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में कल हो सकता है सर्वे

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल