Remove evil eye: अक्सर लोग आपके घर आते हैं और आपकी चीजों को देखते हैं और जानना चाहते हैं. खासकर सक्सेसफुल लोगों से यह जानने की कोशिश करते हैं कि वे क्या खास पूजा करते हैं या क्या खास चीजें करते हैं. अधिकतर लोग खुशी खुशी अपनी बातें शेयर करते हैं और बता देते हैं कि वे कौन से वास्तु नियमों का पालन करते और किस तरह की पूजा पाठ करते हैं. घर से लेकर लोग को नजर लगने (Kyo Lagti Hai Najar ) का खतरा होता है. हाल ही इंस्टाग्राम पर एस्ट्रोलॉजी मैट्रिक्स पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है. बुरी नजर लगने पर बने बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर को पहचानने और उससे छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय ( Najar dosh ke Upay ) बताए गए हैं. आइए जानते हैं किन चीजों के बारे में लोगों को बताने से बचना चाहिए और नजर उतारने के लिए क्या करना चाहिए (Najar Lagne Par Kya Kare).
इन दो चीजों के बारे में नहीं बताना चाहिए
जीवन में कुछ चीजों को गुप्त रखना जरूरी होता है. अपने धन संपत्ति और पत्नी के बारे में लोगों को बाते उजागर करने से बचना चाहिए. धन और पत्नी जीवन में एनर्जी की तरह काम करते हैं. अगर हम इनके बारे में ज्यादा बात करते हैं तो नजर लगने का खतरा होता है. अगर अपने मैरिड लाइफ की बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि हमारी मैरिड लाइफ बहुत अच्छी है तो नजर लग सकती है और आपस में मुनमुटाव होने का खतरा बढ़ सकता है. ऐसा ही धन के साथ है अपने धन के बारे में लोगों को बताने से बचना चाहिए. इन दोनों के संबंध में बातें ज्यादा से ज्यादा छुपाकर रखना ही बेहतर होता है.
मिलते हैं ऐसे संकेत
जब किसी बुरी नजर लगती है तो उसके जीवन में भी कई बदलाव होने लगते हैं. घर में हमेशा लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है, और पारिवारिक माहौल भी खराब होने लगता है. नजर दोष का असर सेहत पर भी पड़ता है और बिजनेस में भी हानि भी हो सकता है. नजर दोष का प्रभाव छोटे बच्चों पर ज्यादा देखने को मिलता है.
नजर उतारने का उपाय
एक जायफल लें और अपने दोनों हाथों के बीच रखें और सात बार रब करें. अपने मन में कहें कि मेरे जीवन पर लगे सभी नजर इस जायफल में चले जाएं. अब इस जायफल को शनिवार शाम को गैस पर रखकर जला दें. इस उपाय से सभी तरह के नजर उतर जाएंगे.
बुरी नजर के उपाय
घर के जिस सदस्य को नजर लगी है, तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसके ऊपर से 11 बार उतार लें. इसके बाद इस पानी को किसी पौधे की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से आपको बुरी नजर के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है. अगर किसी बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो नजर उतारने के लिए दो या तीन सूखी लाल मिर्च लें और बच्चे के सिर पर सात घुमाएं. उन मिर्चों को जला दें. फिटकरी और सरसों के दाने लेकर उस बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाकर जलाने से भी नजर से छुटकारा मिल सकता है.
नजर दोष में मिलेगा छुटकारा
यदि किसी को बार-बार नजर लगती है तो पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट धारण करने और नियमित रूप से चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ हो सकता है. मंगलवान के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करने से भी नजर से बचाव संभव है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)