New Year 2024: नए साल की करना चाहते हैं धमाकेदार शुरुआत तो कर सकते हैं ये खास उपाय, सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति

New Year Upay: न्यू ईयर की शुरुआत को क्या आप भी अपने लिए सबसे अच्छा बनाना चाहते हैं? तो नए साल के पहले दिन ही जरूर करें ये खास उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
New Year 2024 Upay: नए साल पर किया ये खास उपाय तो पूरे साल होगी धन की वर्षा.

अंकित श्वेताभ: नया साल 2024 (New Year 2024) आ गया है. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीद और नई संभावनाएं लेकर आता है. हर कोई खुद को और खुद के लाइफ को पहले से अच्छा और सुखद बनाने की सोचता है. इसी वजह से हर कोई इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहता हैं. किसी भी तरह की तरक्की के लिए मेहनत करना तो बहुत जरूरी होता ही हैं. उसके बिना आपको कोई भी सफलता नहीं मिल सकती हैं. लेकिन अगर आप इस मेहनत के साथ कुछ खास धार्मिक उपाय (Special Upay for money) करेंगे तो आपकी सफलता में चारचांद लग सकते हैं. आइए आपको बताते हैं नए साल के पहले दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय जिससे आपका साल  2024 और भी बेहतर बन सकता है.

नए साल पर करें ये खास उपाय | Special Upay for New Year

मां लक्ष्मी उपाय

साल 2024 के पहले दिन आप मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा कर सकते हैं. इससे माता आपसे प्रसन्न हो सकती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से आपको पूरे साल पैसों की कोई दिक्कत नहीं होगी. खास मौकों पर भी मां को याद करना ना भुलें. धन-धान्य, समृद्धि की परेशानी से जूझ रहे लोगों को माता की नियमित रूप से अराधना करनी चाहिए.

महादेव उपाय

नए साल 2024 का पहला दिन सोमवार है. ये एक अच्छा संकेत हैं कि साल की शुरूआत हफ्ते के पहले दिन से हो रही है. सोमवार का दिन खासतौर से महादेव का माना जाता है. इस दिन उनको याद करके पूजा करने से आपके उपर बाबा की कृपा होगी और आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी. खास उपाय करने के लिए गंगाजल में काला तिल डालें और इससे भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?
Topics mentioned in this article