घर में मनी प्लांट लगाने से पहले जान लें ये नियम, वास्तु शास्त्र के अनुसार यह है Money Plant लगाने की सही दिशा

Money Plant Vastu Shastra: अगर आप भी घर में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं या पहले से ही मनी प्लाटं घर की बाल्कनी में लगा है तो वास्तु से जानें इस पौधे को लगाने की सही दिशा और नियम.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Money Plant Tips: इस तरह घर में लगाएं मनी प्लांट.
istock

Vastu Shastra: मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो हमारे देश में लगभग हर घर में दिख जाता है. तुलसी के पौधे की तरह ही इसे भी अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी मनी प्लांट (Money Plant) को घर में लगाने के लिए अच्छा पौधा माना जाता है. कहते हैं मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से घर में संपन्नता रहती है. मनी प्लांट की बढ़ती शाखाएं घर में बढ़ोतरी करती हैं, ऐसा माना जाता है. हालांकि, मनी प्लांट को लगाने के कुछ खास नियम भी होते हैं जिसे जाने बिना पौधे (Lucky Plant) को लगाने ठीक नहीं समझा जाता. ऐसे में आप भी घर में मनी प्लांट लगाने जा रहे हैं तो पहले इससे जुड़े अहम नियमों को जान लें.

मनी प्लांट के लिए वास्तु शास्त्र | Money Plant Vastu Shastra 

गमले में लगाएं मनी प्लांट



वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि मनी प्लांट (Money Plant) को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि किसी भी गमले में इसे लगाएं.  गमला उपलब्ध न हो तो हरे या नीले रंग की कांच की बोतल या किसी दूसरे बर्तन में भी मनी प्लांट लगा सकते हैं.

ऊपर की ओर हो मनी प्लांट की बेल



वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को धन और संपन्नता से जोड़ कर देखा जाता है. ऐसे में मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर रखी जाती है. माना जाता है कि इस स्थिति में मनी प्लांट हो तो घर में तरक्की आती है. वहीं, यह भी माना जाता है कि मनी प्लांट की बेल कभी नीचे की ओर लटकाकर न रखी जाती.

घर के अंदर लगाएं ये पौधा



वास्तु शास्त्र की मानें तो मनी प्लांट हमेशा घर के अंदर ही लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही मनी प्लांट के आसपास सफाई का ध्यान जरूर रखें. माना जाता है कि गंदगी वाली जगह पर मनी प्लांट लगाना नकारात्मक होता है.
 

इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट


मनी प्लांट लगाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा का ध्यान रखा जाता है. माना जाता है कि मनी प्लांट को हमेशा घर के आग्नेय कोण में लगाना शुभ है. इस दिशा (Direction) में यह पौधा शुभ फल देने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सोनाली फोगाट, BJP नेता तथा अभिनेत्री, का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: Axis MY INDIA एग्जिट पोल में BJP+ को बहुमत, ठाकरे ब्रदर्स का ये हाल
Topics mentioned in this article