Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में सपनों का होता है खास मतलब, अगर सपने में दिखें ये तो बदल सकती है किस्मत

सपनों का जीवन से गहरा संबंध होता है. खास समय में आने वाले सपने अपना अलग अर्थ रखते हैं. नवरात्रि में सपने में दिखने वाली ये चीजें बदल सकती है आपकी किस्मत.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आइए जानते हैं नवरात्रि में सपने में खास चीजों के दिखने का क्या मतलब होता है.

Meaning Of Dreams In Navratri: सपनों का जीवन से गहरा संबंध होता है. खास समय में आने वाले सपने अपना अलग अर्थ रखते हैं. नवरात्रि (Navratri ) के समय सपने में (Dreams in Navratri) कुछ खास चीजों का दिखना बहुत शुभ होता है. खासकर माता रानी से जुड़ी चीजों का दिखाई पड़ना किस्मत बदलने के संकेत होते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि में सपने में खास चीजों के दिखने का क्या मतलब (Meaning of dreams in Navratri ) होता है.

माता रानी का दिखना
नवरात्रि के समय अगर आपके सपने में स्वयं मां दर्शन दें तो समझ लीजिए माता रानी आपको आशीर्वाद दे रही हैं. आपके उपर अब हमेशा दुर्गा मां की कृपा बनी रहेगी. यह काफी शुभ संकेत वाला सपन है.

शेर पर माता रानी
अगर आपको सपने में माता रानी शेर की सवारी करते दिखती हैं तो यह आपके जीवन में आने वाले अच्छे समय का संकेत है. इस सपने का आना बताता है कि आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है.

फल
नवरात्रि के दौरान अगर सपने में फल नजर आना आपके और आपके परिवार में खुशहाली आने का संकेत है. यह जीवन में मिलने वाले सफलताओं की ओर भी इशारा करता है.

सुहाग चिन्ह
नवरात्रि के समय सुहाग चिन्ह जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर या लाल चुनरी का दिखना बहुत शुभ होता है. यह वैवाहिक जीवन में खुशियां आने और मतभेद दूर होने का संकेत होता है. यह बताता है कि आने वाले समय में आपका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होने वाला है.

हाथी
मां दुर्गा की पूजा अर्चना के विशेष पर्व नवरात्रि में सपने में हाथी का दिखना या माता को हाथी पर सवार देखना बहुत शुभ होता है. यह आपको अपने जीवन में मिलने वाली किसी बड़ी उपलब्धि का संकेत होता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article