Masik Shivratri 2022: आज है मासिक शिवरात्रि, जानें मुहूर्त, पूजा-विधि और पूजन सामग्री

Masik Shivratri 2022: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की मासिक शिवरात्रि आज है. ऐसे में जानते हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Masik Shivratri 2022: मासिक शिवरात्रि का व्रत आज रखा जा रहा है.

Masik Shivratri 2022 August: हर माहीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस दिन विधिपूर्विक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. मासिक शिवरात्रि के व्रत में रात की पूजा का विशेष महत्व है. भाद्रपद मास की मासिक शिवरात्रि का व्रत 25 अगस्त को यानी आज रखा जा रहा है. ऐसे में जानते हैं मासिक शिवरात्रि की पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री के बारे में.

मासिक शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त | Masik Shivratri 2022 Shubh Muhurat

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से हो रही है. चतुर्दशी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसे में मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए 25 अगस्त का दिन उत्तम माना जा रहा है.

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन करें ये 5 कार्य, बदल सकता है भाग्य!

मासिक शिवरात्रि पूजन विधि | Masik Shivratri Pujav Vidhi

-सुबह स्नान के पश्चात् साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें.

-पूजा मंदिर में या पूजन स्थल पर घी का दीया जलाएं.

-शिवलिंग पर का गंगाजल या दूध से अभिषेक करें.

-भोलेनाथ के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा-अर्चना भी करें.

-पूजन में सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान कर उनकी पूजा करें. शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश का विधान है.

-संभव हो तो इस दिन व्रत रखें और अधिक से अधिक समय शिव जी के ध्यान में लगाएं. 

-शिवजी की पूजा के दौरान ओम् नम: शिवाय मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें.

-भगवान शिव को भोग लगाएं. इस दिन भगवान को सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. 

-पूजन के अंत में भगवान की आरती जरूर करें.

मासिक शिवरात्रि पूजन सामग्री | Masik Shivratri Pujan Samagri List

पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री.

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें गणपति बप्पा की स्थापना, घर में होगा ऋद्धि-सिद्धि का आगमन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी
Topics mentioned in this article