Masik Shivratri 2022 List: नए साल की शुरुआत इस शुभ दिन के साथ, जानिए 2022 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि

Masik Shivratri 2022: पौराणिक मान्यता के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस बार 1 जनवरी 2022, शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Masik Shivratri 2022 List: जानिए नए साल में कब-कब है मासिक शिवरात्रि
नई दिल्ली:

कुछ ही दिनों में साल 2021 विदा लेगा और नया साल 2022 (New Year 2022) का आरंभ होगा, जिसके साथ ही व्रत व त्योहारों की भी शुरुआत होगी, जो लोगों में नई उमंग व जोश लेकर आएगा. धार्मिक दृष्टि से नए साल का पहला दिन (1st January) भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना के लिए उत्तम है. इस दिन पौष माह की मासिक शिवरात्रि है. यह साल 2022 की पहली मासिक ​शिवरात्रि भी होगी. इस दिन आप भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi) को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस बार 1 जनवरी 2022 (1st January 2022), शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि प्रहर में भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा-अराधना की जाती है. आइए जानते हैं कि नए साल 2022 में महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि कब है, इसके साथ ही पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

नए साल 2022 की मासिक शिवरात्रि और पूजा मुहूर्त

01 जनवरी, शनिवार- पौष मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:58 बजे से देर रात 12:52 बजे तक.

30 जनवरी, रविवार- माघ मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:08 बजे से देर रात 01:01 बजे तक.

01 मार्च, मंगलवार- महाशिवरात्रि, फाल्गुन मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:08 बजे से देर रात 12:58 बजे तक.

30 मार्च, बुधवार- चैत्र मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:02 बजे से देर रात 12:48 बजे तक.

29 अप्रैल, शुक्रवार- वैशाख मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:57 बजे से देर रात 12:40 बजे तक.

28 मई, शनिवार- ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:58 बजे से देर रात 12:39 बजे तक.

27 जून, सोमवार- अषाढ़ मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:04 बजे से देर रात 12:44 बजे तक.

26 जुलाई, मंगलवार- श्रावण शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:07 बजे से देर रात 12:49 बजे तक.

25 अगस्त, गुरुवार- भाद्रपद मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 12:01 बजे से देर रात 12:45 बजे तक.

24 सितंबर, शनिवार- अश्विन मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:49 बजे से देर रात 12:37 बजे तक.

23 अक्टूबर, रविवार- कार्तिक मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:40 बजे से देर रात 12:31 बजे तक.

22 नवंबर, मंगलवार- मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:41 बजे से देर रात 12:34 बजे तक.

21 दिसंबर, बुधवार- पौष मासिक शिवरात्रि.

पूजा मुहूर्त: रात 11:52 बजे से देर रात 12:47 बजे तक.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा