Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शुभ ग्रह माना गया है. इसे साहस, ऊर्जा, भूमि और विवाह का कारक माना जाता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जब कुंडली का मंगल ग्रह (Mars Planet) अशुभ या किसी अन्य ग्रह का प्रभाव से दूषित हो तो जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर मंगल शुभ स्थिति में हो तो जीवन में सब मंगल की मंगल होता है. इस वक्त मंगल वृषभ राशि में मौजूद हैं. मंगल 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल के मिथुन राशि में गोचर (mangal gochar) का असर सभी 12 राशियों पर होगा. हालांकि मंगल के गोचर (mangal gochar 2022) का सबसे खास असर 3 राशियों पर होगा. आइए जानते हैं कि मंगल का राशि परिवर्तन (mangal Rashi Parivartan) किन राशियों के लिए खास रहने वाला है.
मिथुन राशि
मंगल 16 अक्टूबर को इसी राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका जीवन पर खास असर होगा. 16 अक्टूबर के अच्छे दिन की शुरुआत होगी. जॉब और बिजनेस में आर्थिक लाभ का योग बनेगा. इसके साथ ही आर्थिक हालात पहले से बेहतर होंगे. कार्यों में गति आएगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों की प्रशंसा सुनने को मिलेगी. साझेदारी वाले कार्यों में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होने वाला है. इस दौरा करियर और व्यापार में सफलता सफलता देखने को मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. कार्यस्थल अधिकारियों का साथ मिलेगा. बिजनेस में नई डील फाइनल कर सकते हैं. निवेश के लिए यह समय शुभ साबित होगा.
सिंह राशि
मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. गोचर की अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य सफलता पूर्वक पूरे होंगे. इसके साथ ही इस दौरान किस्मत की मदद से हर काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं से निजात मिल सकती है. छात्रों के लिए यह समय शुभ साबित होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)