Mangal Gochar 2022: मंगल का होने वाला है राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों की खुलने वाली है किस्मत!

Mangal Gochar 2022: मंगल ग्रह 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इन 3 राशियों को खास लाभ हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mangal Gochar 2022: मंगल का गोचर इन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शुभ ग्रह माना गया है. इसे साहस, ऊर्जा, भूमि और विवाह का कारक माना जाता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जब कुंडली का मंगल ग्रह (Mars Planet) अशुभ या किसी अन्य  ग्रह का प्रभाव से दूषित हो तो जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर मंगल शुभ स्थिति में हो तो जीवन में सब मंगल की मंगल होता है. इस वक्त मंगल वृषभ राशि में मौजूद हैं. मंगल 16 अक्टूबर को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल के मिथुन राशि में गोचर (mangal gochar) का असर सभी 12 राशियों पर होगा. हालांकि मंगल के गोचर (mangal gochar 2022) का सबसे खास असर 3 राशियों पर होगा. आइए जानते हैं कि मंगल का राशि परिवर्तन (mangal Rashi Parivartan) किन राशियों के लिए खास रहने वाला है. 

मिथुन राशि

मंगल 16 अक्टूबर को इसी राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका जीवन पर खास असर होगा. 16 अक्टूबर के अच्छे दिन की शुरुआत होगी. जॉब और बिजनेस में आर्थिक लाभ का योग बनेगा. इसके साथ ही आर्थिक हालात पहले से बेहतर होंगे. कार्यों में गति आएगी. कार्यस्थल पर अधिकारियों की प्रशंसा सुनने को मिलेगी. साझेदारी वाले कार्यों में सफलता मिलेगी. 

कर्क राशि


कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होने वाला है. इस दौरा करियर और व्यापार में सफलता सफलता देखने को मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. कार्यस्थल अधिकारियों का साथ मिलेगा. बिजनेस में नई डील फाइनल कर सकते हैं. निवेश के लिए यह समय शुभ साबित होगा.

Advertisement

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में आपको भी आते हैं पूर्वजों के ऐसे सपने, जानें किस बात का देते हैं संकेत!

Advertisement

सिंह राशि

मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. गोचर की अवधि में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य सफलता पूर्वक पूरे होंगे. इसके साथ ही इस दौरान किस्‍मत की मदद से हर काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक समस्‍याओं से निजात मिल सकती है. छात्रों के लिए यह समय शुभ साबित होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगी.

Advertisement

Vastu tips: अपराजिता की बेल होती है बेहद खास, विष्णुप्रिया पौधा लगाने से अपनी कृपा बरसाती हैं मां लक्ष्मी

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद जहरीले कचरे से 'आजादी' | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article