'भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं' इन भक्तिमयी संदेशों से करें भक्तों को विश, हर किसी पर होगी भोले बाबा की कृपा

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि का त्योहार आ रहा है. इस मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को बधाई देना चाहते हैं तो इन कोट्स और विशेज को भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahashivratri wishes 2024 : महाशिवरात्रि शुभकामनाएं संदेश.

Mahashivratri Wishes In Hindi: हिंदू सनातन धर्म में शिव (lord shiva)को देवों के देव महादेव के रूप में पूजा जाता है. महाशिवरात्रि वो पर्व है जब भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इस पर्व को हर साल धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ देश भर में मनाया जाता है. इस दिन भक्त जन व्रत आदि करते हैं और भोलेनाथ और मां पार्वती की विधि विधान से पूजा करते हैं. इस पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को महाशिवरात्रि (Mahashivratri wishes In Hindi)की बधाई देना चाह रहे हैं तो यहां लिखे चुनिंदा संदेश चुन सकते हैं. 


महाशिवरात्रि पर भेजिए बधाई संदेश और विशेज Mahashivratri wishes and quotes in hindi

तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी,
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.


काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisement

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की 
हर किसी का प्यार आपको मिले 
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisement


अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisement

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान 
मैं तो भस्मधारी हूं 
भस्म से होता जिनका श्रृंगार 
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisement

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

हाथ में है डमरू जिनके 
और साथ में है काला नाग 
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि