Mahashivratri 2023: भोलेनाथ के महापर्व पर भेजें ये भक्ति भाव वाले संदेश और बोलो हर हर शंभू!

Mahashivratri 2023: भेजें शिवरात्रि के दिन ये संदेश अपने दोस्तों और परिवार को और दें महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकमनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahashivratri के दिन भेजें ये संदेश और सभी को दें शुभकमनाएं.

Mahashivratri Wishes 2023 : महाशिवरारात्रि शिव भक्तों के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है. इस दिन देवों के देव कहे जाने वाले महादेव (Mahadev) की पूजा-अर्चना होती है. भक्त दूर-दूर से शिव मंदिर भोलेनाथ के दर्शन करने जाते हैं, उनपर बेलपत्र और फल चढ़ाते हैं, साथ ही, शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करते हैं. इस दिन लड़कियां अच्छे वर की आस में उपवास भी रखती हैं. यदि आप भी इस दिन सभी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो निम्न संदेश भेजकर दे सकते हैं.

महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं | Mahashivratri Wishes and Messages


- शिव की महिमा है अपरम्पार,

करते हैं शिव सबका उद्धार।

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे

आपको और आपके परिवार को

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

- एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार

महाशिवरात्री की शुभकमनाएं!


- सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उन शिव जी के चरण में

बने उन शिवजी के चरणों की धूल

आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल. 

महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं!

- भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें

ना रहे जीवन में कोई भी दुख

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख

महाशिवरात्रि की बधाई! 

- शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ

पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ

एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा

इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

- कई जन्मों के बाद शिव ने पार्वती से शादी रचाई

विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई

महाशिवरात्रि की आपको बधाई

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

 - महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं! 

-सदियों की प्रतीक्षा के बाद

आया पल शिव और पार्वती के मिलन का

ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना

मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

- ताप भी करना पड़ता है

संयम भी धरना पड़ता है

शिव को पाने के लिए

पहले गौरी सा बनना पड़ता है

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

- शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

- भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,

त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है.

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

- यह कैसी घटा छाई हैं

हवा में नई उमंग आई है

फ़ैली है जो सुगंध फिजाओं में

देखो मेरे महादेव की बारात आई है

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

- जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,

सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है

बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते

फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article