Magh Month 2022: इस दिन से होगा माघ मास का आरंभ, जानिए इस माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहार

पौष महीने का समापन 17 जनवरी यानि आज पूर्णिमा के दिन होगा. वहीं, माघ महीने की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. हर महीने का अपना एक महत्व है. आइए आपको बताते हैं माघ महीने में आने वाले इन मुख्य व्रत और त्योहारों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Magh Month 2022: जानिए माघ मास में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

पूर्णिमा तिथि के बाद नए महीने की शुरुआत होती है. इसी तरह पौष महीने की पूर्णिमा के बाद माघ माह की शुरुआत होगी. पौष महीने का समापन 17 जनवरी यानि आज पूर्णिमा के दिन होगा, वहीं माघ महीने की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. बता दें कि साल में 12 महीने होते हैं. एक महीने में दो पखवाड़े होते हैं, जो कि 15-15 दिन के होते है. इनमें 15 दिन कृष्ण पक्ष के होते हैं और 15 दिन शुक्ल पक्ष के होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्ण पक्ष के बाद अमावस्या आती है. इसी तरह शुक्ल पक्ष के बाद पूर्णिमा. देखा जाए तो हर महीने का अपना एक महत्व है. इसी तरह हर महीने के अपने पर्व व त्योहार होते हैं. आइए आपको बताते हैं माघ महीने में पड़ने वाले इन व्रत और त्योहारों के बारे में, यहां देखें पूरी सूची.

माघ माह के व्रत और त्योहार | Magh Month Vrat And Festival

18 जनवरी को शुरू होगा माघ माह.

21 जनरवरी- माह का पहला व्रत सकट चौथ या लंबोदर संकष्टी चतुर्थी. 

23 जनवरी- सुभाष चंद्र बोस जयंती है.

25 जनवरी- कालाष्टमी है (काल भैरव भगवान की पूजा-उपासना का दिन). 

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस.

28 जनवरी- षटतिला एकादशी. 

30 जनवरी- मेरु त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि और गांधी जी पुण्यतिथि.

31 जनवरी- अमावस्या. 

1 फरवरी- मौनी अमावस्या.

2 फरवरी- माघ अमावस्या. 

2 फरवरी- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.

4 फरवरी- विनायक चतुर्थी. 

5 फरवरी- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा. 

6 फरवरी- स्कंन्द षष्ठी है. 

7 फरवरी- रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती.

8 फरवरी- मासिक दुर्गाष्टमी और मासिक कार्तिगाई. 

10 फरवरी- रोहिणी व्रत. 

12 फरवरी- जया एकादशी. 

13 फरवरी- कुंभ संक्राति और भीष्म द्वादशी.

14 फरवरी- प्रदोष व्रत.

16 फरवरी- गुरु रविदास और ललिता जयंती.

16 फरवरी- माघ पूर्णिमा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV