Happy Krishna Janmashtami 2019: हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती तुम्हें दुनिया सारी, जन्माष्टमी के सबसे पसंदीदा मैसेजेस

Krishna Janmashtami  (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन कृष्ण भक्त धूमधाम से अपने कान्हा जी का जन्मदिन मनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Krishna Janmashtami Messages (कृष्ण जन्माष्टमी)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्‍माष्‍टमी
जन्‍माष्‍टमी का व्रत 23 अगस्‍त को रखें
श्रीकृष्‍ण को माखन मिश्री का भोग चढ़ाएं
नई दिल्ली:

Krishna Janmashtami  (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन कृष्ण भक्त धूमधाम से अपने कान्हा जी का जन्मदिन मनाएंगे. मंदिरों के बाहर मेले लगेंगे, गलियों में श्रीकृष्ण की झांकिया लगेंगी. चारों तरफ कृष्ण भक्ति में लोग डूबे रहेंगे. वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होने के बाद रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी. वहीं, सभी मंदिरों में भी जन्म के दौरान फूलों से कान्हा जी का स्वागत किया जाएगा. उन्हें माखन मिश्री खिलाई जाएगी. इतने खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मोबाइल के जरिए भी बधाई देंगे. आपके लिए भी यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप कृष्ण भक्त को जरूर भेजें.

Krishna Janmashtami 2019: दो दिन है जन्‍माष्‍टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्‍व और श्रीकृष्‍ण जन्‍म कथा

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी के दिन कृष्‍ण को लगाएं इस एक चीज का भोग, नहीं पड़ेगी 56 भोग बनाने की जरूरत

Advertisement

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्‍माष्‍टमी, जानिए किस दिन रखें व्रत


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

Advertisement


कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धाम है
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

Advertisement


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी


माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया


नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की


गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया


कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार


राधा की चाहत है कृष्णा
उसके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी कहती है
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा


जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
शुभ जन्मआष्टमी 

संबंधित ख़बरें 
जानिए जन्‍माष्‍टमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

इस दिन करें जन्‍माष्‍टमी का व्रत

जन्‍माष्‍टमी के दिन कृष्‍ण को चढ़ाएं इस एक चीज का भोग

कृष्‍ण की ये बातें संवार देंगी आपकी जिंदगी

जब कृष्ण ने दुर्योधन से कहा - ‘बांधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?'

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना