मंगलवार के दिन ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा, व्रत रखने से पहले जरूर जान लें ये बातें

कहते हैं कि हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा जिस पर होनी शुरू हो जाये, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. मान्यता है कि मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान जी का व्रत (Fast) रखने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं और जीवन से कष्ट दूर हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखने से पहले जरूर जान लें ये बातें
नई दिल्ली:

Tuesday the day of Hanuman: वैदिक ग्रंथों में मंगल (Tuesday) का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है. सनातन धर्म में 33 कोटी देवी देवताओं की मान्यता है. वहीं सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता विशेष के लिए निर्धारित किया गया है. सप्ताह के इन्हीं दिनों में से मंगलवार का का दिन कलियुग के देवता व श्रीरामभक्त हनुमान व माता दुर्गा का माना गया है. मान्यता के अनुसार, सप्ताह के इन निश्चित दिनों में निश्चित देवी या देवता की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि कलियुग में हनुमान जी (Hanuman Ji) ही स्थायी भगवान हैं. हनुमानजी की निरंतर भक्ति करने से भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन से मुक्ति, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति, बेरोजगार और तनाव या चिंता से मुक्ति मिल जाती है. कहते हैं कि हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा जिस पर होनी शुरू हो जाये, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. मान्यता है कि मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान जी का व्रत (Fast) रखने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं और जीवन से कष्ट दूर हो जाते हैं.  मंगलवार के दिन भक्त बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. आइए जानते हैं मंगलावर को व्रत रखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र

  • पहला मंत्र- ॐ तेजसे नम:
  • दूसरा मंत्र- ॐ प्रसन्नात्मने नम:
  • तीसरा मंत्र- ॐ शूराय नम:
  • चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:
  • पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः
  • छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:

मंगलवार की शाम को हनुमान जी के सामने बैठकर इन मंत्रों का कम से कम 108 बार या ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी क्षमता हो, उतनी बार जाप करें.

अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं मंगलवार का व्रत तो पहले इन बातों को जान लीजिए 

मंगलवार के व्रत में करें इन नियमों का पालन

  • नित्यक्रिया से निपटकर स्नान कर स्वच्छ होना चाहिए.
  • मंगलवार व्रत में मन को शांत रखना चाहिए. शांत मन से बजरंगबली का ध्यान लगाना चाहिए.
  • मंगलवार के दिन व्रत रखते हैं तो नमक का सेवन न करें.
  • अगर किसी मीठी वस्‍तु का दान करते हैं तो उसे स्‍वयं ग्रहण न करें.
  • मंगलवार के व्रत में भूलकर काले या सफेद वस्‍त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें.
  • इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.
  • तत्पश्चात हनुमानजी को लाल फूल, सिन्दूर, वस्त्र चढ़ाने चाहिए.
  • श्रद्धापूर्वक हनुमानजी की प्रतिमा के सामने ज्योति जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
  • शाम के समय बेसन के लड्डुओं या फिर खीर का भोग हनुमानजी को लगाकर स्वयं नमकरहित भोजन करना चाहिए.
  • मंगलवार का व्रत करने वालों को इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  • मान्यता है कि मांगलिक दोष से पीड़ित जातकों को भी मंगलवार का व्रत रखने से लाभ होता है.
  • शनि की महादशा, ढैय्या या साढ़ेसाती की परेशानी को दूर करने के लिए भी यह व्रत बहुत कारगर माना जाता है.
  • व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को दिन भर में केवल एक बार भोजन करना चाहिए.
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी