जानिए किन राशियों के लिए लकी साबित होने वाला है खरमास, जानें पौष माह का महत्व

अगर आप इन रााशि वालों में से हैं तो खरमास का महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है. इससे आपको मिलेगी तरक्की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चलिए जानते हैं कि पौष माह (Pausha Month Importance) क्यों महत्वपूर्ण हैं और किन राशियों के लिए ये खास रहने वाला है.

Pausha Month यूं तो इस समय साल का आखिरी महीना चल रहा है लेकिन हिंदू पंचांग की बात करें तो कल से साल का दसवां यानी पौष मास (Pausha Month)शुरू हो गया है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को पौष प्रतिपदा कहा जाता है. आपको बता दें कि पौष प्रतिपदा के साथ ही खरमास (Kharmas)आरंभ हो जाता है. खरमास में शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, सगाई और मुंडन जैसे शुभ कामकाज नहीं किए जाते हैं. चलिए जानते हैं कि पौष माह (Pausha Month Importance) क्यों महत्वपूर्ण हैं और किन राशियों के लिए ये खास रहने वाला है.

पौष मास का महत्व  (Importance of Pausha Month)
पौष माह को खरमास कहते हैं और कई जगह इसे छोटा पितृपक्ष भी कहा जाता है. इस पूरे माह में पितरों की शांति और मुक्ति के लिए पूजा पाठ किया जाता है. इस दौरान दान पुण्य के साथ साथ पितरों के नाम का तर्पण भी किया जाता है. वैदिक ज्योतिष में कहा गया है कि सूर्य जब धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो खरमास आरंभ हो जाता है. पौष माह में सूर्यदेव की पूजा की जाती है और उन्हें तिल मिले जल का तर्पण किया जाता है. कहा जाता है कि ये वही महीना है जब सूर्य अपनी ग्यारह हजार रश्मियों से जनता को ऊर्जा प्रदान करते हैं. इस माह में पितरों का श्राद्ध करने पर पितृ दोष से मुक्ति मिलने की बात कही गई है. इस दौरान लोग नदी किनारे स्नान करके दान और ध्यान भी करते हैं.



इन राशियों के लिए शुभ होगा पौष मास  (Pausha Month will be good for these Zodiac Sign)

पौष का महीना धार्मिक अनुष्ठान के लिए उपयुक्त माना जाता है. ये माह कुंभ राशि के लिए खास तौर पर लकी रहने वाला है. इस दौरान निजी जीवन में खुशहाली आएगी और संबंधों में प्यार बढ़ेगा. बिजनेस के लिहाज से भी ये माह अच्छा है. मकर राशि के लिए भी ये महीना अच्छा रहेगा.करियर में प्रोग्रेस होगी, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलेगी.बिजनेस में नई योजनाएं लाभ देंगी. संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी. मीन राशि वालों के लिए भी ये माह काफी उत्तम साबित होगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. नई दुकान और गाड़ी खरीदने के योग बन रहे हैं. अगर नौकरी करते हैं तो अपना बिजनेस शुरू करने के योग बन रहे हैं. अगर उम्र ज्यादा है तो भी सेहत अच्छी रहेगी. 

मकर राशि वालों के लिए शुभ रहेगा पौष माह   (Pausha Month For Capricorn)
मकर राशि के लिए भी ये महीना अच्छा रहेगा.करियर में प्रोग्रेस होगी, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलेगी.बिजनेस में नई योजनाएं लाभ देंगी. संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी. ऐसे लोग जिनके काम काफी वक्त से अटके हुए हैं और पूरे नहीं हो पा रहे हैं, उनके रुके हुए काम पूरे होंगे. अविवाहित लोगों के लिए भी ये माह अच्छा है क्योंकि इस दौरान शादी के अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं. पारिवारिक सुख मिलेगा और परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा.

मीन राशि वालों के लिए लकी साबित होगा पौष माह (Pausha Month for pisces)

मीन राशि वालों के लिए भी ये माह काफी उत्तम साबित होगा. इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. दांपत्य जीवन में  खुशनुमा माहौल बना रहेगा. दुकानदारों के लिए ये माह काफी शुभ साबित होने जा रहा है. नई दुकान का  सपना देख रहे हैं तो ये माह काफी अच्छा है. इसके साथ साथ नई गाड़ी खरीदने के भी योग बन रहे हैं. जो लोग नौकरी करते आ रहे हैं, अगर वो कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये माह उनके लिए अपार नए मौके लेकर आ रहा है क्योंकि  बिजनेस शुरू करने के लिए ये अच्छा मौका है. उम्रदराज लोगों के लिए ये माह सेहत के लिहाज से काफी अच्छा है क्योंकि इस दौरान सेहत संबंधी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. संतान पक्ष की तरफ से शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं.

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह
Topics mentioned in this article