अभी तक नहीं खुले खाटूश्याम और बालाजी मंदिर, वैष्णो देवी के लिए चल रही है स्पेशल ट्रेन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के कारण देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था. अब उन सभी को खोलने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जा रही है. आइए जानते हैं देश में कौन- कौसे से धार्मिक स्थल खुलें हैं. जहां कोरोनावायरस के नियमों का पालन करते हुए दर्शन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के कारण देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था. अब उन सभी को खोलने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जा रही है. आइए जानते हैं देश में कौन- कौसे से धार्मिक स्थल खुलें हैं. जहां कोरोनावायरस के नियमों का पालन करते हुए दर्शन कर सकते हैं.

महाकालेश्वर मंदिर

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर  को 28 जून से खोल दिया गया है. ये मंदिर आज  80 दिन बाद  दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोला गया.  मंदिर में अब रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के तक 3500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

वैष्णो देवी जाने के लिए शुरू हुई ट्रेन सेवा

इस बार अप्रैल के महीने में होने वाले नवरात्रों में देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन की स्थिति थी. ऐसे में माता रानी के भक्त चाहकर भी मईया रानी के दर्शन नहीं  कर पाए थे. अब स्थिति में कुछ सुधार आया है. इसी के चलते भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की सर्विस शुरू की है.  बता दें, ये वीकली स्पेशल ट्रेन हैं जो हर रविवार को सुबह 11 बजे से  असम के गुवाहाटी में कामाख्या से से चलेगी और मंगलवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर वैष्णो देवी यानी कटरा पहुंचेगी.

Advertisement

शिरडी साईं मंदिर नौ जून को खुलेगा

थार्नहिल रोड स्थित शिरडी साईं मंदिर कहा जा रहा था 9 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. संक्रमण देखते हुए 10 अप्रैल को मंदिर बंद कर दिया गया था. हालांकि अभी मंदिर खोलने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है.इसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री की यात्रा की जाती है. इसमें लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं.  

Advertisement

राजस्थान में खुले ये प्रसिद्ध मंदिर

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध सांवलिया जी मंदिर और पुष्कर के ब्रह्माजी मंदिर को भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर खुलने की सूचना मिलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर में पहुंचने लगी है. प्रदेश कुछ और बड़े मंदिरों में दर्शन के लिए अभी भक्तों को इंतजार करना होगा.

Advertisement

अभी तक नहीं खुले खाटूश्याम और बालाजी मंदिर  

राज्य के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर और मेंहदीपुर बालाजी मंदिर को खोलने के लिए अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. भक्त बेसब्री से मंदिर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article