कार्तिक मास में तुलसी के पास रखें ये 6 चीजें, मान्यता है कि इससे आपके घर में कभी नहीं होगी सुख-संपदा की कमी

Kartik maas 2023 : औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी हर घर में पूजी जाती है. तुलसी के पास अगर पांच चीज रख दी जाएं तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ये उपाय कार्तिक के महीने में करना शुभ होता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Kartik maas 2023 start date : कौन सी हैं वे 6 चीजें आइए जानते हैं. (Keep these five things near Tulsi)

Tulsi Astro Tips On Kartik Maas 2023 : हर सनातन घर में तुलसी का महत्वपूर्ण स्थान है. विष्णु प्रिय तुलसी शिव परिवार के अलावा सभी देवी देवताओं की पूजा में इस्तेमाल की जाती है. इसके अलावा आयुर्वेद (Ayurveda) में भी तुलसी बहुत उपयोगी मानी गई है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस घर में तुलसी की नियमित पूजा (Tulsi Puja) होती है वहां सुख समृद्धि बनी रहती है, उस घर में कभी धन की कमी नहीं होती. कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इस दौरान तुलसी के पास पांच चीजें रखने से इंसान को कभी धन की कमी नहीं होती. कौन सी हैं वे 6 चीजें आइए जानते हैं. (Keep these five things near Tulsi)

देव उठनी एकादशी पर आज शाम इतने बजे पूजा करके उठाइए प्रभु को, करीब एक घंटा है पूजन का समय

तुलसी के पास रखें पांच चीजें (Keep 6 things near Tulsi)

1. पीतल के पात्र


अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का संचार बना रहे तो आप कार्तिक के महीने में तुलसी के पास पीतल का पात्र जरूर रखें.

2रखें शालिग्राम


अगर आप चाहते हैं कि आपको तुलसी पूजा का पूरा फल मिले तो तुलसी के पास शालिग्राम जरूर रखें.

3. रखें मनी प्लांट


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर आपके एक से अधिक आय के स्रोत बनाना चाहते हैं तो कार्तिक के महीने में तुलसी के पास मनी प्लांट जरूर रखें.

Advertisement
4. मिट्टी का दिया


जिस घर में दरिद्रता फैल चुकी है, वहां से दरिद्रता को दूर करने के लिए कार्तिक के महीने में तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दिया रखना शुभ माना जाता है.

Advertisement

5. रखें शमी का पौधा


अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर से शनि का दुष्प्रभाव खत्म हो जाए, तो उसके लिए तुलसी के पास शमी का पौधा जरूर रखें. ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति बनी रहती है और जीवन में आने वाली समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं.

Advertisement

6. रखें लाल चुनरी


तुलसी देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है. इसलिए कार्तिक के महीने में तुलसी क्यारी में लाल रंग की तुलसी जरूर रखें.

Advertisement

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?
Topics mentioned in this article