Tulsi Astro Tips On Kartik Maas 2023 : हर सनातन घर में तुलसी का महत्वपूर्ण स्थान है. विष्णु प्रिय तुलसी शिव परिवार के अलावा सभी देवी देवताओं की पूजा में इस्तेमाल की जाती है. इसके अलावा आयुर्वेद (Ayurveda) में भी तुलसी बहुत उपयोगी मानी गई है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस घर में तुलसी की नियमित पूजा (Tulsi Puja) होती है वहां सुख समृद्धि बनी रहती है, उस घर में कभी धन की कमी नहीं होती. कार्तिक के महीने में तुलसी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इस दौरान तुलसी के पास पांच चीजें रखने से इंसान को कभी धन की कमी नहीं होती. कौन सी हैं वे 6 चीजें आइए जानते हैं. (Keep these five things near Tulsi)
तुलसी के पास रखें पांच चीजें (Keep 6 things near Tulsi)
1. पीतल के पात्र
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का संचार बना रहे तो आप कार्तिक के महीने में तुलसी के पास पीतल का पात्र जरूर रखें.
अगर आप चाहते हैं कि आपको तुलसी पूजा का पूरा फल मिले तो तुलसी के पास शालिग्राम जरूर रखें.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर आपके एक से अधिक आय के स्रोत बनाना चाहते हैं तो कार्तिक के महीने में तुलसी के पास मनी प्लांट जरूर रखें.
जिस घर में दरिद्रता फैल चुकी है, वहां से दरिद्रता को दूर करने के लिए कार्तिक के महीने में तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दिया रखना शुभ माना जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर से शनि का दुष्प्रभाव खत्म हो जाए, तो उसके लिए तुलसी के पास शमी का पौधा जरूर रखें. ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति बनी रहती है और जीवन में आने वाली समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं.
तुलसी देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है. इसलिए कार्तिक के महीने में तुलसी क्यारी में लाल रंग की तुलसी जरूर रखें.
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)