Kajari Teej : कजरी तीज की बधाई, इस बार बन रहा है विशेष योग, जान लें पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त

Kajari Teej Vrat  : इस बार यह कजरी तीज 25 अगस्‍त यानी बुधवार को है. कजरी तीज व्रत का पारण चंद्रमा के दर्शन करने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. इस दिन सुहागिनें निर्जलाव्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kajari Teej Vrat  : कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त को रखा जाएगा. 
नई दिल्‍ली:

Kajari Teej Vrat  :  कजरी तीज सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ही जरूरी व्रत है. इस दिन वह उपवास रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. हिंदी पंचाग के अनुसार यह त्‍योहार हर साल भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को आता है. इस बार यह कजरी तीज 25 अगस्‍त यानी बुधवार को है. कजरी तीज व्रत ( Kajari Teej Vrat ) का पारण चंद्रमा के दर्शन करने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. इस दिन सुहागिनें निर्जलाव्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती है. ऐसी मान्‍यता है कि इससे माता पार्वती और भगवान महादेव प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्राप्त होने एवं सभी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

बन रहा है धृति योग - इस बार एक विशेष योग बन रहा है. दरअसल साल 2021 में कजरी तीज के दिन प्रातः काल 05 बजकर 57 मिनट तक धृति योग रहेगा. इस योग में किया गया सभी शुभ कार्य सफल एवं शुभ फलदायी होते हैं ऐसी मान्‍यता है. वैदिक शास्त्र के अनुसार, धृति योग को बेहद शुभ भी माना गया है.

शुभ मुहूर्त - अगर व्रत के शुभ मुहूर्त की बात करें तो कजरी तीज का व्रत भाद्र पद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार भादों के कृष्ण की तृतीया तिथि 24 अगस्त की शाम 4:05 से शुरू हो कर 25 अगस्त को शाम 04 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. ऐसे में कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त को रखा जाएगा. 

Advertisement

चंद्रमा के दर्शन  - वहीं, कजरी तीज का व्रत ( Kajari Teej Vrat ) 25 अगस्त को रखा जायेगा तथा उसी दिन रात में चंद्रमा के दर्शन करने के बाद उन्हें अर्घ्य दें उसके बाद ही व्रत खोलने की मान्‍यता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी