Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन कर लें दूर, यहां जानें कब मनाई जाएगी Janmashtami

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भक्तों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जानते हैं कि इस बार जन्माष्टमी 18 या 19 कब मनाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Janmashtami 2022 Date: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी वैसे तो हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है, लेकिन इस बार जन्माष्टमी की सही तिथि (Janmashtami 2022 Exact Date) को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कुछ लोग लोग ने 18 अगस्त तो जन्माष्टमी मनाया  तो कुछ 19 अगस्त को यानी आज जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) मना रहे हैं. श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि में हुआ था. ऐसे में इस साल अष्टमी तिथि आज यानी 19 अगस्त को पड़ रही है. जिस कारण जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है. आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर आज कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं. बता दें कि मथुरा और वृंदावन में 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है.

कब है जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त को | Janmashtami 2022 kab hai

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, इस बार भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है. अष्टमी तिथि की समाप्ति 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर होगी. साथ ही निशीथ काल पूजा 19 अगस्त को रात 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट के बीच होगी. ऐसे में भगवान की पूजा के लिए 44 मिनट का समय मिलेगा. इसके साथ ही जन्माष्टमी व्रत (Janmashtami 2022 Vrat) का पारण 19 अगस्त को सुबह 5 बजकर 52 मिनट के बाद किया जा सकेगा. इस बार जन्माष्टमी का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.

Janmashtami 2022: श्री कृष्ण की 3 अद्भुत बाल लीलाएं, जिसने सबको कर दिया हैरान, आप भी जानें

ज्योतिष के जानकार बाता रहे हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात 12 बजे हुआ था. इस बार ऐसा योग 19 अगस्त को बन रहा है. जबकि कुछ पंडितों का मानना है कि 19 अगस्त को पूरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी. ऐसे में उदया तिथि को मान्यता देने वाले लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे. हालांकि अगर धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात 12 बजे हुआ था. ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाना उचित माना जा रहा है. 

Advertisement

जन्माष्टमी पर बन रहे हैं ये शुभ योग | Janmashtami 2022 shubh yog 
  

  • अभिजित मुहुर्त- 18 अगस्त को 12 बजकर 05 मिनट सो दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
  • ध्रुव योग- 18 अगस्त को शाम 8 बजकर 41 मिनट से 19 अगस्त को शाम 8 बजकर 59 मिनट तक
  • वृद्धि योग- 18 अगस्त को 8 बजकर 56 मिनट से 18 अगस्त को शाम 8 बजकर 59 मिनट तक

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर जरूर करें ये आरती और व्रत कथा, श्रीकृष्ण का मिलेगा आशीर्वाद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
UP Bypolls: Uttar Pradesh की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरु
Topics mentioned in this article