Janmashtami 2022 Bhajans: जन्माष्टमी पर इन भजनों से करें श्री कृष्ण को प्रसन्न, बरसेगी विशेष कृपा

Janmashtami 2022 Bhajans: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के ये भजन बेहद खास हैं. आइए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन कान्हा को प्रसन्न करने के लिए कौन का भजन गाएं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Janmashtami 2022 Bhajans: भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय भजन.

Janmashtami 2022 Krishna Bhajans: जन्माष्टमी इस बार 19 अगस्त 2022 को भी मनाई जा रही है. जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. लेकिन इस बार अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. पंचांग के मुताबिक अष्टमी तिथि की 18 अग्स्त 2022 को रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक है. ऐसे में इस बार लोग 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. वैष्णव संप्रदाय के लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं. जन्माष्टमी के दिन भक्त भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करके भजन-कीर्तन कर रात्रि जागरण करते हैं. इस दिन हर कोई कान्हा की भक्ति में लीन नजर आता है. आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न करने के लिए कुछ चुनिंदा भजन.

श्रीकृष्ण के भजन | Janmashtami 2022 Krishna Bhajans 

1. छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल 
छोटो सो मेरो मदन गोपाल 

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल 
बिच में मेरो मदन गोपाल 
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल 

कारी कारी  गैया गोरे गोरे ग्वाल 
श्याम बरन मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

घास खाए गैया दूध पिवे  ग्वाल
माखन खावे मेरो मदन गोपाल 
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल 

छोटी छोटी लकुटी छोटे छोटे हाथ 
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल 
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल 

छोटी छोटी सखिया मधुबन बाग
रास रचावे मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल 

Janmashtami 2022 Smarta: स्मार्त संप्रदाय के लोग कब मनाएंगे जन्माष्टमी, यहां जानें

2. काली कमली वाला मेरा यार है

शहनाईयों की सदा कह  रही है 
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है 
सजी है आज महफ़िल श्याम के रंग में 
सभी के लबो पर ख़ुशी छा गयी है 
आ....  आ....  आ.... आ.... 

काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

Advertisement

मन मोहन मै तेरा दिवाना
गाऊं बस अब यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

Advertisement

तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

Advertisement

पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

Advertisement

काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है 
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है

Janmashtami 2022 Date: जन्माष्टमी की तिथि को लेकर कंफ्यूजन कर लें दूर, यहां जानें कब मनाई जाएगी Janmashtami

3. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है

बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है

अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है 

मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है

मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है

तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है 

दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा

तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा

अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10