श्रीकृष्ण के जन्मस्थल मथुरा में इस खास तरीके से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने श्रीकृष्ण के 5246 वें जन्म महोत्सव को इस वर्ष ‘समृद्ध भारत-सशक्त भारत-अखण्ड भारत’ के संकल्प के साथ मनाने का निश्चय किया है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
मथुरा:

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के मंदिरों में इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व ‘सशक्त भारत-समृद्ध भारत-अखण्ड भारत' के संकल्प के साथ मनाया जाएगा. 

श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के सचिव कपिल शर्मा ने यह जानकारी दी. 

शर्मा ने बताया कि कृष्ण अष्टमी पर्व शनिवार 24 अगस्त को मनाया जाएगा और इसके लिए मंदिर परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. 

Janmashtami 2019: जानिए जन्‍माष्‍टमी की सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्‍व और श्रीकृष्‍ण जन्‍म कथा

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने श्रीकृष्ण के 5246 वें जन्म महोत्सव को इस वर्ष ‘समृद्ध भारत-सशक्त भारत-अखण्ड भारत' के संकल्प के साथ मनाने का निश्चय किया है. 

संस्थान समिति के सदस्य गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बताया, ‘जन्माष्टमी के दिन मंदिर में प्रवेश केवल उत्तरी द्वारा से ही मिल पाएगा. जबकि दक्षिणी द्वार (जो बाकी दिनों में प्रवेश के लिए प्रयोग किया जाता है) से श्रद्धालुओं की निकासी की सुविधा रहेगी''

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी कब है? 23 या 24 अगस्त, जानिए यहां

उन्होंने बताया कि क्लोज सर्किट टीवी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं ताकि मंदिर में प्रवेश करने से वंचित रह गए श्रद्धालु भी महाभिषेक के दर्शन कर सकें.

VIDEO: श्रीकृष्ण भजन: अच्युतम केशवम कृष्ण

Featured Video Of The Day
Samarth by Hyundai | विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार दिल से आना चाहिए : Piruz Khambatta
Topics mentioned in this article