पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में इकट्ठे नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु, घर बैठे टीवी पर देख सकेंगे पूरी रथयात्रा
पुरी में जगन्नाथ मंदिर प्राधिकरण (Jagannath Temple authority) ने भक्तों से दीया जलाने के लिए कहा है, क्योंकि रथ यात्रा के दौरान किसी भी सभा की अनुमति नहीं है. पुरी जगन्नाथ मंदिर के कृष्ण चंद्र खुंटिया, अध्यक्ष खुंटिया नियोग ने एएनआई से बताया कि लोगों से कहा गया है कि वो अपने घरों में दीपक जलाएं. सभी लोग घर बैठे टीवी पर देख सकेंगे रथ यात्रा.
Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई