मान्यताओं के अनुसार ये है हनुमान चालिसा का पाठ करने का सही तरीका, आपको भी रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

Hanuman Chalisa का पाठ करने का सही तरीका मान्याताओं के अनुसार कुछ इस प्रकार है, आप भी जान लें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hanuman Chalisa भक्त संकट दूर करने के लिए पढ़ते हैं.

Hanuman Chalisa: हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है. व्यक्ति जब किसी विपदा में होता है तो उसे सबसे पहले हनुमान जी (Hanuman Ji) ही याद आते हैं और वह हनुमान चालिसा का पाठ करने लगता है. आप भी जब डरते होंगे तो हनुमान चालिसा का पाठ करते होंगे. लेकिन, अगर आप बजरंगबली (Bajrangbali) के भक्त हैं तो आपको हनुमान चालिसा के पाठ का सही तरीका अवश्य पता होना चाहिए. माना जाता है कि व्यक्ति चाहे किसी भी विकट परिस्थिति में हो, सही तरीके से किया गया हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) का पाठ उसकी मुश्किलें दूर कर देता है. 

हनुमान चालिसा के पाठ का सही तरीका | Right Way of Reciting Hanuman Chalisa 

  • निश्कम भाव यानि बिना किसी फल की चिंता किए बिना किए जाने वाले पाठ को सबसे सही माना जाता है. ये पाठ व्यक्ति किसी भी दिन कर सकता है. 
  • अगर हनुमान जी से किसी फल की आशा हो तो मंगलवार को शुक्ल पक्ष में किए जाने वाले पाठ को अच्छा माना जाता है. 
  • कहते हैं यदि हनुमान चालिसा के किसी श्लोक को निजता में पढ़ा जाए तो वह अधिक लाभकारी होता है. 
  • जो व्यक्ति किसी मनोकामना के साथ हनुमान चालिसा पढ़ रहा हो उसका उत्तर दिशा में बैठना और जो व्यक्ति निश्कम भाव से हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa) पढ़ रहा हो उसका पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना सही माना जाता है. 

हनुमान चालिसा का पाठ करने के ये फायदे माने जाते हैं 
  • हिंदु मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालिसा के पाठ से विपत्ति टल जाती है. 
  • बुरे अनुभवों को भुलाने में हनुमान चालिसा को फायदेमंद माना जाता है. 
  • जिन्हें रात के समय बुरे सपने आते हैं उन्हें बढ़े-बूढ़ों द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है.  
  • मन को शांत करने के लिए इसका जाप करना अच्छा कहा गया है. 
  • माना जाता है कि बच्चों के तकिए के नीचे हनुमान चालिसा रखने पर उन्हें रात में बुरे सपने नहीं आते. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article