एस्‍ट्रोलॉजर के अनुसार सरकारी नौकरी के ल‍िए सूर्य देव को इस तरह अर्पित करें जल, पूरी होगी मनोकामना

Upay To Get Government Job:  कई लोग कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी पाने में असफल रहते हैं. सूर्यदेव को जल चढ़ाने के इस उपाय से मिल सकती है मदद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूर्य देव की पूजा इस तरह से करें, होगी पूरी मनोकामना पूरी.

Upay To Get Government Job: हमारे देश में अब भी सरकारी नौकरी को बेहतर भविष्य की गारंटी माना जाता है और बहुत से लोगों की मनोकामना होती है कि वे सरकारी नौकरी ही करें. हालांकि आजकल सरकारी नौकरी काफी कम हैं और बहुत मेहनत और किस्मत से ही मिलती है. यहां तक कि सरकारी नौकरियों की एक-एक पोस्‍ट की भर्ती के लिए लाखों लोग अप्लाई करते हैं. कई लोग कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी पाने में असफल (Sarkari Naukri Pane Ke Liye Kya Kare) रहते हैं. इंस्टाग्राम पर _astrologymatrix अकाउंट से एक पोस्ट में सरकारी नौकरी पाने का उपाय (Sarkari Naukri Ke Upay) शेयर किया गया है. आइए जानते हैं किन उपायों की मदद से मिल सकती है सरकारी नौकरी (Kaise Milegi Sarkari Naukri) और हो सकता है सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा.

सरकारी नौकरी पाने के उपाय (Remedy For government job)

सूर्यदेव को जल चढ़ाएं

इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताए गए उपाय के अनुसार सरकारी नौकरी पाने के लिए फार्म भरने के बाद सूर्यदेव को 43 दिन जल चढ़ाने का यह उपाय करें. मान्यता है कि इस उपाय की मदद से सरकारी नौकरी करने की मनोकामना पूरी हो सकती है. इस उपाय के लिए 43 दिन तक सूर्यदेव को जल चढ़ाए. तांबे के लोटे में जल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चढ़ाएं. इस उपाय के लिए जरूरी है कि आप सूर्योंदय से पहले उठे और छह बजे से साढ़े छह बजे के बीच सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय अपने सामने एक बाल्टी रखें ताकि चढ़ाए जा रहे जल के छींटे पैरों पर न पड़े. आप बगीचे में भी जल चढ़ा सकते हैं.

भगवान शिव की पूजा

मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करना बहुत लाभदायक हो सकता है. हर सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध और साबुत चावल अर्पित करें और अपनी मनोकामना भगवान शिव को बताएं. मान्यता है कि इस उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी कर देते हैं.

हनुमान जी के उपाय

सरकारी नौकरी पाने की मनोकामना पूरी करने के लिए घर में हनुमान जी की हवा में उड़ती हुई तस्वीर लगाएं. हर मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान चालीसा का पाठ करें और लगातार 40 दिन तक हनुमान चालीसा पढ़ें. हर दिन हनुमान मंदिर जाकर प्रतिमा पर लाल गुलाब चढ़ाएं.

विध्‍नहर्ता गणेश जी के उपाय

सरकारी नौकरी पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन घर में दक्षिणवर्ती सूंड वाले गणपति की तस्‍वीर या मूर्ति ले आएं और विधि विधान से पूजा करें. गणेश भगवान की पूजा में लौंग और सुपारी जरूर चढ़ाएं. नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय उन लौंग तथा सुपारी को अपने साथ लेकर जाएं.  

Advertisement

सरकारी नौकरी पाने के टोटके

  •  सरकारी नौकरी की परीक्षा या इंटरव्‍यू देने के लिए जाते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ जरूर खिलाएं.
  •  परीक्षा या इंटरव्‍यू से पहले 108 बार 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का हर दिन पाठ करना भी लाभदायक साबित होगा.
  • नौकरी पाने में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए सात प्रकार के अनाज को मिलाकर हर दिन सुबह पक्षियों को खिलाएं और फिर मंदिर जाकर भगवान के दर्शन जरूर करें.

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: 10 राज्यों में खांसी की दागी दवा बैन | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article