Holi 2023: होली पर ये काम करने से खुलेंगे आपकी तरक्की के मार्ग, घर में होगी धन वर्षा

Holi 2023: होली के त्यौहार पर लोग अक्सर कई सारे अलग-अलग उपाय अपनाते हैं, कोई जीवन में सफलता पाने के लिए, घर में सुख-शांति के लिए, तो वहीं कोई घर में धन की वर्षा के लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर करें ये काम (Image credit: Getty)

Holi 2023: होली पर उपायों का बड़ा महत्व बताया गया है. अपने जीवन में सफलता पाने के लिए या समस्या का समाधान करने के लिए लोग कई उपायों का सहारा लेते हैं. अगर आप अपनी जिंदगी में किसी भी तरह से परेशान हैं तो होली पर इन छोटे-छोटे उपायों से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है. 

  • होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों के पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सिर से ऊपर पूरा ऊंचा करके कच्चा सूत नाप कर होली में डालें.

  • होली की विभूति यानी राख घर जरुर लाएं. पुरुष इस भस्म को मस्तक पर और महिला अपने गले में लगाएं इससे स्वास्थ्य सुख बना रहेगा.

  • जिस जगह होली का दहन हो रहा हो, वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखे, जिसने आपका धन ले रखा हो, साथ ही उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें. धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें. आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा.

  • बच्चे के हाथों से पान, नारियल और सुपारी को होलिका दहन वाली जगह पर दान कर दें. इस उपाय से जरुर लाभ मिलेगा, साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य बना रहेगा. 

  • होलिका दहन के दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारें यानी यह क्रिया एंटी क्लोकवाईस करें. इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें. यह उपाय कर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें.

  • होलिका दहन के अगले दिन सुबह होलिका की थोड़ी सी राख लाकर, एक लाल वस्त्र में स्फटिक श्रीयंत्र, चांदी के कुछ सिक्के और राख को बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें. इस उपाय से धन की वर्षा होगी.


 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!