Hartalika Teej 2022 Date: हरितालिका तीज कब है, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत के नियम

Hartalika Teej 2022 Date: हरितालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. इस बार हरितालिका तीज का व्रत 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hartalika Teej 2022 Date: हरितालिका तीज व्रत के खास निमय हैं.

Hartalika Teej 2022 Date: देवशयनी एकादशी के चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है. इसी बीच सावन महीना भी पड़ता है. हिंदू धर्म में सावन मास का खास महत्व है. दरअसल इस महीने में सावन सोमवार, रक्षा बंधन और सहित कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. सावन के बाद भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज (Hartalika Teej 2022) का व्रत रखा जाता है. हरितालिका तीज (Hartalika Teej) सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. मान्यता है कि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. साल 2022 में हरितालिका तीज कब है और इस व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि क्या है, इसके बारे में जानते हैं. 

हरितालिका तीज 2022 तिथि और पूजा मुहूर्त | Hartalika Teej 2022 Date and Shubh Muhurat

हरितालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस बार हरितालिका तीज 30 अगस्त, मंगलवार को पड़ रही है. तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से हो रही है. वहीं तृतीया तिथि की समाप्ति 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर होगी. उदया तिथि के कारण हरितालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 58 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक है.

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षा बंधन पर राखी इस विधि से बांधेंगी तो भाई की उम्र होगी लंबी और भगवान का मिलेगा आशीर्वाद!

Advertisement

हरितालिका तीज व्रत पूजा-विधि | Hartalika Teej Vrat Puja Vidhi

हरितालिका तीज (Hartalika Teej) व्रत के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. पूजन के लिए भगवान शिव और मां पर्वती की मिट्टी की मूर्ति बनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं और प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. साथ ही मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करती हैं. इसके बाद फल और मिठाइयों का भोग लगाकर भगवान को धूप-दीप अर्पित किया जाता है. इसका बाद व्रत कथा का पाठ करके आरती की जाती है. 

Advertisement

हरितालिका तीज व्रत-नियम | Hartalika Teej Vrat Rules

हरितालिका तीज व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके नए वस्त्र धारण करती हैं. 

हरितालिका तीज व्रत लगातार किया जाता है. ऐसे में पूरी तरह विचार करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए.

अगर किन्हीं कारणों से पूजा करना संभव ना हो तो दूर बैठकर ही व्रत कथा सुननी चाहिए. 

हरितालिका तीज व्रत के दिन रात में जागकर भगवान शिव और मां पार्वती की भक्ति करनी चाहिए.

Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर बनने जा रहा है शुभ संयोग, जानें इससे जुड़ी सभी प्रमुख जानकारियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी