Hariyali Teej 2019: पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार, पढ़ें Teej के खास मैसेजेस

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज (Hariyali Teej) को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. अगर आपके घर में भी इस खास दिन को मनाया जाता हो तो यहां दिए गए मैसेजेस से उन्हें हरियाली तीज की बधाई देना ना भूलें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Hariyali Teej (हरियाली तीज)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
3 अगस्‍त को है हरियाली तीज
महिलाओं के लिए बेहद खास है ये पर्व
हरियाली तीज की बधाई देना ना भूलें
नई दिल्ली:

Hariyali Teej 2019: अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश से हैं तो आपको हरियाली तीज (Hariyali Teej) के बारे में जरूर पता होगा. हिंदू धर्म में इस तीज का बेहद महत्व होता है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए हरियाली तीज (Teej) का उपवास करती हैं. हरियाली तीज (Hariyali Teej) को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. अगर आपके घर में भी इस खास दिन को मनाया जाता हो तो यहां दिए गए मैसेजेस से उन्हें हरियाली तीज की बधाई देना ना भूलें.

3 अगस्‍त को है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !!!

Hariyali Teej 2019

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2019


हरियाली तीज का त्‍योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

Advertisement

Hariyali Teej 2019


मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ !!!
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

Hariyali Teej 2019

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज !!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Advertisement

Hariyali Teej 2019


पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्‍योहार !!!

Hariyali Teej 2019


चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्‍योहार !!!

Hariyali Teej 2019

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे !!!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई 

Advertisement

Hariyali Teej 2019


मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास, 
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं !!!

Hariyali Teej 2019

विष्णु जी की कृपा होगी, मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज, 
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात !!!
सभी को हरियली तीज मुबारक 

Hariyali Teej 2019

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire पर के बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, क्या बोले World Leaders?
Topics mentioned in this article