Haridwar Ganga Aarti: हर की पौड़ी पर पूजा-आरती के लिए बदल गए नियम, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग

Haridwar Ganga Aarti: हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती को अब ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. इसके पहले श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आरती की तारीख बुक करानी पड़ती थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Haridwar Ganga Aarti: नए नियम के मुताबिक अब श्रद्धालु खुद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Haridwar Ganga Aarti: हरिद्वार के हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti) को अब ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. इसके पहले श्रीगंगा सभा (Ganga Sabha) के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आरती की तारीख बुक करानी पड़ती थी. नए नियम के मुताबिक अब श्रद्धालु खुद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं को बुकिंग के खाली स्लॉट के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. आइए जानते हैं कि हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर गंगा आरती (Ganga Aarti) के लिए नए नियम क्या है. 

मुख्य आरती 

हर की पौड़ी घाट पर मां गंगा की मुख्य आरती के लिए अब श्रद्धालिओं को 2100 रुपए देना होगा. श्रीगांगा सभा द्वारा ऑनलाइन बुकिंग को विशेष फोकस किया गया है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया गया है. आने वाले दिनों में सभी व्यावस्थाएं ऑनलाइन कर दी जाएंगी. 

मुख्य सहायक सहित 11 आरतियां

हरिद्वार के हर की पौड़ी की गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ब्रह्मकुंड में मुख्य और सहायक आरती समेत 11 आरतियां की जाती हैं. जिसमें मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और दूसरी आरतियों के लिए 1100 रुपए पहले से तय है.

संवत्सर के हिसाब से शुरू होती है बुकिंग

गंगा आरती के लिए बुकिंग नवसंवत्सर के हिसाब से होती है. बता दें कि इस साल 2 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई थी. अगस्त तक मुख्य आरती की बुकिंग नहीं है. वहीं सितंबर में कुछ खास दिन बुकिंग के लिए खाली हैं. जबकि 31 मार्च 2023 तक के लिए बुकिंग हो रही है. साल 2023-24 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 से शुरू होगी. 

कैसे होगी बुकिंग

बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को श्रीगंगा सभा की आधिकारिक बेवसाइट www.shrigangasabha.org पर विजिट करना होगा. जहां बुकिंग के लिए तारीख और समय तय होगा. श्रद्धालुओं को आरती के लिए खाली ट की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

प्राइम टाइम : ज्ञानवापी विवाद की वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article