Happy Onam 2022 wishes: ओणम का त्योहर केरल और तमिलनाडु में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव 8 सितंबर, 2022 को यानी आज मनाया जा रहा है. ओणम को मलयालम न्यू ईयर भी कहा जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को फूल और रंगोली से सजाते हैं. इसके अलावा इस दिन वल्लम यानी स्नेक बोट रेस भी आयोजित की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार केरल के असुर राजा महाबली अपनी प्रजा से ओणम के दिन मिलने आते हैं. लोग इसकी स्वागत में यह त्योहार मनाते हैं. इसके अलावा इस त्योहार को मनाने का यह दूसरा कारण यह भी है कि इस दिन फलसों की कटाई की जाती है. ऐसे में ओणम (Happy Onam 2022) के खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को संदेशों के जरिए अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए
उन्नति के नये रास्ते खुले
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं
Happy Onam 2022
इससे पहले कि शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाएं
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं
आपको ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं
Onam 2022 Date : कब मनाया जाएगा ओणम, जानें डेट, कथा और धार्मिक महत्व
आपके जीवन में हमेशा बिखरे प्यार करे रंग
आपके जीवन में कभी न आए कोई भी गम
मिले आपको सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत
ओणम के अवसर पर करते हैं बस यही दुआ हम
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं
ओणम का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार
महाबली विराजे आपके द्वार
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
Happy Onam 2022
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज
तुम पर बस हमारे ही निशान दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग लगा देंगे तुम्हे आज
ओणम की ढेरों शुभकामना
Pitru Paksha 2022: पितरों की नराजगी के ये हैं 6 संकेत, बचने के लिए पितृ पक्ष में जरूर कर लें उपाय
मस्ती कभी न हो स्लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा हो आपका ओणम का त्योहार
Happy Onam 2022
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी ओणम की शुभकामना
Happy Onam 2022