Happy Eid ul-Fitr 2022: ईद-उल-फितर के अवसर पर दोस्तों को इन प्यारे संदेशों के जरिए कहिए ईद मुबारक

Happy Eid 2022: जब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया में होता है तो रोजा रखना मुकम्मल होता है. ईद इस्लाम धर्म के सबसे खास त्योहारों में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Happy Eid-ul-Fitr 2022: रमजान का महीना खत्म होने के बाद मीठी ईद मनाई जाती है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ईद-उल-फितर
रमजान का महीना खत्म होने पर मनाई जाती है मीठी ईद
पूरे एक महीने के रोजे रखने के बाद आता है ईद का त्योहार

Happy Eid-ul-Fitr 2022: मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फितर होता है. जब ईद (Eid-ul-Fitr) के चांद का दीदार पूरी दुनिया में होता है तो रोजा रखना मुकम्मल होता है. ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है. यह पर्व लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है और साथ ही बच्चे-बड़े ईदी पाने के लिए इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रमजान का महीना खत्म होने के बाद मीठी ईद मनाई जाती है. पूरे एक महीने के रोजे रखने के बाद ईद का त्योहार आता है. ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के त्योहार पर एक दूसरे को गले मिलकर प्यार दिया जाता है, लेकिन इससे पहले आप सोशल मीडिया मैसेज, तस्वीरों और शायरी के जरिए अपने चाहने वालों तक ईद मुबारक का पैगाम भेज सकते हैं. 

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना


सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक

Advertisement
Advertisement

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

Advertisement


ईद पर कही जाने वाली शायरी 


तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
ज़फ़र इक़बाल

Advertisement

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
-अज्ञात

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
-लियाक़त अली आसिम

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
-अज्ञात

ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
-त्रिपुरारि

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
-अमजद इस्लाम अमजद

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article