Guruwar Ke Upay: आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए गुरुवार को किए जाते हैं ये उपाय, बृहस्पति देव की रहती है हमेशा कृपा

Guruwar Ke Upay: गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा का विधान है. कार्तिक मास के गुरुवार को कुछ उपाय करने से बृहस्पति देव की हमेशा कृपा बनी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Guruwar Ke Upay: सुख-समृद्धि के लिए गुरुवार को किए जाते हैं ये उपाय.

Guruwar Ke Upay: गुरुवार बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए विशेष दिन होता है. इसके साथ ही इस दिन से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का भी खास संबंध है. वैसे तो कार्तिक मास भगवान विष्णु की उपासना के लिए खास है, लेकिन इस पवित्र मास में पड़ने वाले बृहस्पतिवार का भी पूजा की दृष्टि से विशेष महत्व है. कार्तिक मास में बृहस्पति देव की उपासना से घर परिवार में सुख-समृद्धि और शांति के साथ-साथ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी विशेष कृपा बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र में भी बृहस्पति ग्रह को शुभ माना गया है. वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए गुरु ग्रह की कृपा होना बेहद जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो गुरु ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति को हर कार्य में सफलता मिलती है. ऐसे में जानते हैं कि गुरुवार को बृहस्पति देव और गुरु ग्रह की अनुकूलता के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं. 

गुरुवार के उपाय | Guruwar Ke Upay

गुरुवार को सुबह स्नान के पश्चात बृहस्पति देव की पूजा करें और इसके बाद तुलसी की माला पर कम से कम 108 बार ओम् बृं बृहस्पतये नमः इस मंत्र का जाप करें. धार्मिक मान्यता के अनुासर गुरुवार को ऐसा करने से सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक परिस्थिति भी बेहतर होती है. 

गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा के दौरान हमेशा पीले वस्त्र धारण करने चाहिए. मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु जल्द ही मनोकामाना पूरी करते हैं. इसके अलावा गुरुवार के दिन विष्णुप्रिया मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.

Advertisement

Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी पर शाम में जरूर करें ये एक काम, मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा !

Advertisement

शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार को दिन उधार देना और कर्ज लेना दोनों ही निषेध माने गए हैं. मान्यता है कि बृहस्पतिवार को ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां खड़ी होने लगती हैं. 

Advertisement

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें केले का भोग अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें पीले फूल, चना, गुड़, और चने की दाल का भोग भी लगाया जा सकता है. इस दिन जो केला भगवान को भोग में चढ़ाएं उसे खुद सेवन ना करके किसी दूसरों के दें. 

Advertisement

अगर वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई आपसी विवाद चल रहा है तो ऐसे में गुरुवार का साप्ताहिक व्रत रखें. साथ ही इस दिन बृहस्पित देव की पूजा के साथ-साथ केले के वृक्ष की पूजा करें. मान्यता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही पिति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम और विश्वास मजबूत होता है.   

Tulsi Vivah Puja 2022: तुलसी विवाह की पूजा के लिए जरूरी हैं ये सामग्री, यहां जानें पूरी लिस्ट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न, बनारस के घाट से देखें अजय सिंह की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article