गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पढ़ें उनके 10 अनमोल विचार, जिंदगी में आएंगे काम

आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने पहुंचे. पीएम मोदी यहां गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों के साथ भी मुलाकात की. आइए इस मौके पर जानते हैं, गुरुतेग बहादुर के 10 अनमोल विचार, जो हमें आज भी प्रेरणा देते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Guru Tegh Bahadur's 400th Parkash Purab
नई दिल्ली:

Guru Tegh Bahadur 400th Parkash Purab: आज गुरुतेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व पर है.  सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर ने अपने समुदाय के लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. गुरु तेग बहादुर को अक्सर हिंद की चादर कहा जाता है.

गुरू तेग बहादुर भी ऐसे साहसी योद्धा थे, जिन्होंने न सिर्फ सिक्खों का परचम ऊंचा किया, बल्कि अपने सर्वोच्च बलिदान से हिंदू धर्म की भी रक्षा की. उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब की तमाम कोशिशों के बावजूद इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और तमाम जुल्मों का पूरी दृढ़ता से सामना किया.

बता दें, आज के दिन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने पहुंचे. पीएम मोदी यहां गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों के साथ भी मुलाकात की. आइए इस मौके पर जानते हैं, गुरुतेग बहादुर के  10 अनमोल विचार, जो हमें आज भी प्रेरणा देते हैं...

Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi

6qeuhceg 1. गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो

71n6em6 2. एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाएं

Advertisement

rmi8s21 3. हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो, घृणा से विनाश होता है

1eh6qs4 4. हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है

qnaneau 5. सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिंसा है


46uo7r4 6. दिलेरी डर की गैरमौजूदगी नहीं, बल्कि यह फैसला है कि डर से भी जरूरी कुछ है

Advertisement

m2pukhro 7. जीवन किसी के साहस के अनुपात में सिमटता या विस्तृत होता है

h5l9m5kg 8. प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिए

osvurvro 9. डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है

b5oe485g

10. साहस ऐसी जगह पाया जाता है जहां उसकी संभावना कम हो

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Kolhapur में Congress के साथ हुआ बड़ा खेला, Madhurima Raje ने वापस लिया नाम