Guru Tegh Bahadur 400th Parkash Purab: आज गुरुतेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व पर है. सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर ने अपने समुदाय के लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. गुरु तेग बहादुर को अक्सर हिंद की चादर कहा जाता है.
गुरू तेग बहादुर भी ऐसे साहसी योद्धा थे, जिन्होंने न सिर्फ सिक्खों का परचम ऊंचा किया, बल्कि अपने सर्वोच्च बलिदान से हिंदू धर्म की भी रक्षा की. उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब की तमाम कोशिशों के बावजूद इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और तमाम जुल्मों का पूरी दृढ़ता से सामना किया.
बता दें, आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने पहुंचे. पीएम मोदी यहां गुरुद्वारा प्रबंधन के लोगों के साथ भी मुलाकात की. आइए इस मौके पर जानते हैं, गुरुतेग बहादुर के 10 अनमोल विचार, जो हमें आज भी प्रेरणा देते हैं...
Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi
10. साहस ऐसी जगह पाया जाता है जहां उसकी संभावना कम हो