कब है जुलाई का अंतिम प्रदोष व्रत, जानिए प्रदोष व्रत पर शिव पूजा का समय, तारीख, मुहूर्त और महत्व

Guru Pradosh Vrat 2024 date : आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जुलाई महीने का अंतिम प्रदोष व्रत है और यह गुरु प्रदोष व्रत है. जानिए जुलाई के अंतिम प्रदोष व्रत में बनने वाले योग

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Guru Pradosh Vrat 2024 : गुरु प्रदोष व्रत पर रुद्राभिषेक का समय.

Guru Pradosh Vrat 2024: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जुलाई महीने का अंतिम प्रदोष व्रत है और यह गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat) है. यह आषाढ़ माह का अंतिम प्रदोष व्रत भी है. हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को रखे जाने वाले प्रदोष व्रत भगवान शिव शंकर की पूजा के लिए समर्पित है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है. आइए जानते हैं कब है जुलाई और आषाढ़ माह को अंतिम प्रदोष व्रत, उसकी तिथि (Date of Guru Pradosh Vrat) और बनने वाले खास योग( Yog on Guru Pradosh Vrat ).

सावन में शिव आरती करने से प्रसन्न होते हैं देवाधिदेव महादेव, खुशियों से भर देते हैं जीवन

गुरु प्रदोष व्रत की तिथि

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 जुलाई को रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और 19 जुलाई को शाम 7 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. प्रदोष व्रत 18 जुलाई गुरुवार को रखा जाएगा. 18 जुलाई को  गुरुवार होने के कारण गुरु प्रदोष व्रत होगा.

गुरु प्रदोष व्रत का मुहूर्त

18 जुलाई गुरुवार को को गुरु प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ की पूजा के लिए 39 मिनट का ही शुभ समय मिल रहा है. रात्रि रात्रि  8 बजकर 44 मिनट से रात 9 बजकर 23 मिनट तक शिव पूजा का शुभ मुहूर्त है.

गुरु प्रदोष व्रत पर बनने वाले योग

18 जुलाई को गुरु प्रदोष व्रत के दिन कई खास योग बन रहे हैं. यह दिन ब्रह्म योग और ज्येष्ठा नक्षत्र में हैं. इसके साथ  सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक शुक्ल योग है. उसके बाद 19 जुलाई को प्रात: 4 बजकर 45 मिनट तक से ब्रह्म योग रहेगा. इस दिन प्रात: 3 बजकर 25 मिनट से प्रात:  5 बजकर 35 मिनट तक रवि योग बन रहा है.

गुरु प्रदोष व्रत पर रुद्राभिषेक का समय

गुरु प्रदोष व्रत भोलनाथ का रुद्राभिषेक बहुत फलदाई होती है.  इस दिन भवान शिव का कैलाश पर वास प्रात: काल से लेकर रात 8 बजकर 44 मिनट तक और उसके बाद नंदी पर वास होगा.

गुरु प्रदोष व्रत का महत्व

माना जाता है कि गुरु प्रदोष व्रत रखने प्राप्त शिव कृपा से शत्रुओं पर विजय मिलती है.  इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है और समस्याएं समाप्त हो जाती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article