Astrology: राशि से पता चलता है कि व्यक्ति का व्यवहार कैसा है, उसका भविष्य कैसा रहेगा. राशि (rashi kaise jane) से व्यक्ति की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक स्थिति आदि के संबंध में जानकारी मिल जाती है. ऐसे में आपका राशिफल (rashifal) काफी महत्वपूर्ण होता है. राशि का निर्धारण व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति से होता है. यानी चंद्रमा जिस राशि में स्थित होता है, वही आपकी राशि होती है. यहां हम जानेंगे राशि चक्र की तीसरी राशि मिथुन राशि के बारे में.
परिवर्तनशील होते हैंमिथुन राशि वाले लोग काफी परिवर्तनशील होते हैं. यही कारण है कि वे अक्सर दिनचर्या के साथ ही अपनी आजीविका में भी बदलाव करते रहते हैं. वैसे इनमें पढ़ने-लिखने के प्रति रुचि होती है. हालांकि द्विस्वभाव वाली राशि होने के
कारण अक्सर इन्हें निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि ये सटीक निर्णय नहीं ले पाते हैं. हालांकि, ये जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहते हैं. धन के प्रति ये थोड़े लापरवाह भी होते हैं, इस कारण सेविंग्स नहीं
कर पाते हैं.
ज्योतिष की बात करें तो इनमें राशियों को अलग-अलग तत्वों में बांटा गया है. इनमें मिथुन राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है. इनके गुणधर्म की बात करें तो इन्हें द्विस्वभाव वाला माना जाता है. इनका स्वामी ग्रह बुध होता है. इनका दांपत्य जीवन सामान्य होता है. एक जगह स्थिर होकर रहना इन्हें पसंद नहीं आता है.
मिथुन राशि वालों की सकारात्मकतामिथुन राशि वाले लोग समझदार होते हैं. ये किसी बात को लेकर काफी रिसर्च करते हैं. इनका दांपत्य जीवन सामान्य होता है. संबंधों की बात करें, तो इन्हें शांत संबंध पसंद होते हैं. इन्हें रिसर्च, लेखन के साथ ही जहां वाक कला की जरूरत है, वैसे कार्यों में सफलता हासिल होती है.
इनके नकारात्मक पहलू की बात करें तो, अक्सर ये असमंजस की स्थिति में रहते हैं. बात-बात पर ये थोड़े उग्र भी हो जाते हैं. इस कारण लाइफ पार्टनर के साथ भी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में इन लोगों को थोड़ी समझदारी दिखाने
की जरूरत है.
हर राशि की किसी दूसरे राशि वाले लोगों को साथ अनुकूलता और प्रतिकूलता होती है. इनके लिए तुला और कुंभ राशि अनुकूल होती है. इनके लिए शुभ दिन सोमवार, बुधवार और गुरुवार, शुभ रंग हरा, पीला और नारंगी और शुभ अंक 5, 6,
14, 23 होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)