Ganesh Puja 2022: मोदक से लेकर श्रीखंड और पुरन पोली तक गणपति बप्पा को लगाएं उनके प्रिय भोग

Lord Ganesha: बुधवार का दिन गौरी गणेश का प्रिय दिन माना जाता है. आज के दिन गणपति महाराज का विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. आज पूजन के समय गणपति बप्पा को मोदक से लेकर श्रीखंड और पुरन पोली तक कई व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. आइए जानते हैं गणपति महाराज के प्रिय भोग के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Ganesh Puja 2022: गणपति महाराज को लगाएं उनके 10 प्रिय भोग

Wednesday Puja: बुधवार का दिन देवों के देव महादेव के लाडले भगवान गौरी गणेश को समर्पित होता है. आज के दिन गणपति महाराज का विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. मान्यता है कि श्री गणेश भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि गणपति बप्पा के पूजन मात्र से ही शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.


Shri Ganesh Chalisa: मनोकामना पूर्ति के लिए बुधवार को इस तरह से की जाती है गौरी गणेश की आराधना

बुधवार का दिन श्री गणेश के पूजन के लिए उत्तम माना जाता है. आज पूजन के समय गणपति बप्पा को मोदक से लेकर श्रीखंड और पुरन पोली तक कई व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. कहते हैं कि बुधवार के दिन गौरी गणेश की कृपा पाने के लिए भक्त पूजन के समय उनके पसंदीदा व्यंजनों का भोग लगाते हैं. आइए जानते हैं गणपति महाराज के प्रिय भोग के बारे में.

Sai Chalisa: गुरुवार की शाम अगर किया यह उपाय तो बरसेंगी साईं की कृपा

गणेश जी के प्रिय भोग | Ganesh Ji Ke Priya Bhog / Ganesh Ji Ke Prasad

मोदक

कहते हैं कि गणपति बप्पा को मोदक बेहद प्रिय है. बता दें कि मोदक को चावल के आटे, नारियल और गुड़ से बनाया जाता है.

मोतीचूर के लड्डू

गौरी गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त बुधवार के दिन विघ्नहर्ता को मोतीचूर के लड्डूओं का भोग लगाया जाता है. कहा जाता है कि बेसन से बना लड्डू मूषकराज को भी प्रिय है.

नारियल चावल

मान्यता है कि भगवान गणेश को नारियल वाले चावल अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि नारियल चावल को हमेशा परंपरागत तरीके से ही बनाना चाहिए. आप चाहें तो इसमें गुड़ और चीनी भी डाल सकते हैं.

Advertisement

पुरन पोली 

गणेश जी के प्रिय भोग में शामिल पूरण पोली का भोग आज उनके पूजन के समय लगाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पूरण पोली का प्रसाद अर्पित करने से श्री गणेश भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.

श्रीखंड

माना जाता है कि श्रीखंड गणपति बप्पा को अति प्रिय है. अगर आपको श्रीखंड बनाना नहीं आता है तो आप पंचामृत या पंजीरी का भोग भी लगा सकते हैं.

Advertisement

केले का शीरा

गणेश जी को आज केले के शीरा का भी भोग लगाया जाता है. बता दें कि केले के शीरे को सूजी और चीनी के साथ बनाया जाता है. आप चाहें तो आज के दिन शुद्ध घी में बना हलवा भी गौरी गणेश को अर्पित कर सकते हैं.

रवा पोंगल

सूजी, मूंग की दाल और मेवे के साथ तैयार किया गया यह व्यंजन गणपति महाराज को भोग लगाया जाता है. कहा जाता है कि इससे बप्पा जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.

Advertisement

पयसम

पयसम, इस व्यंजन को दक्षिण भारत में विशेष तिथि पर बनाया जाता है. इसे चावल या सेवई, दूध, चीनी अथवा गुड़, इलायची पाउडर, घी और ड्राई फ्रूट्स डालकर बनाया जाता है. कहते हैं कि गौरी गणेश को यह भोग अति प्रिय है.

शुद्ध घी और गुड़ का भोग

आज के दिन शुद्ध घी और गुड़ के इस भोग को भी श्री गणेश को अर्पित किया जाता है. बता दें कि शुद्ध घी में पका हुआ गुड़ एक पारंपरिक भोग है, जो भगवान श्री गणेश को बहुत पसंद आता है.

Advertisement

छप्पन भोग

बुधवार के दिन शुद्ध और सात्विक भोजन का भोग गणेश जी को लगाया जाता है. भगवान गणेश के प्रिय भोग के साथ अन्य भोग अर्पित किए जा सकते हैं. बता दें कि आज के दिन भगवान गणेश को 56 प्रकार के भोग भी अर्पित किए जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री