Ganesh Chaturthi 2022 Ghog: भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी तिथि यानी 31 अगस्त से 10 दिनों के गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आगमी 09 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा. भक्त हर साल इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. इस दौरान पूरे भक्ति भाव से गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है. लोग ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश से खुशहाल जीवन की कामना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दौरान अपनी राशि के अनुसार, भगवान गणेश को किन चीजों का भोग लगाएं.
मेष
मेष राशि के लोग गणेश पूजन के दौरान गणपति को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. ऐसा करन से आपकी हर समस्या दूर हो सकती है.
वृषभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों को भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना अच्छा रहेगा. ऐसा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
मिथुन
मिथुन राशि के जातक भगवान गणेश की विधिवत पूजन करें. उसके बाद उन्हें 11 या 21 दूर्वा की एक गांठ अर्पित करें. इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा.
कर्क
कर्क राशि के लोग गणपति उत्सव की अवधि में भगवान को बर्फी का भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान गणेश आपकी हर इच्छा पूरी कर सकते हैं.
सिंह
सिंह राशि के जातक भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं. साथ ही पूरे गणपित पूजा के दौरान गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें. ऐसा करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं.
कन्या
गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश को मूंग की दाल से बने व्यंजन का भोग लगाएं. ऐसा करन से आपके जीवन के तमाम कष्ट दूर हो सकते हैं.
तुला
ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि के जातक भगवान गणेश को बूंदी का भोग लगाएं. इसके भगवान बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
वृश्चिक
इस राशि के लोग भगवान गणेश को बेसन और बू्ंदी की लड्डू का भोग लगाएं. इसके आपको भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.
धनु
धनु राशि के जातक पूरे गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश को केले का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.
मकर
इस राशि के लोग गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. साथ ही शुद्ध मन से गणपति बप्पा की पूजा करें.
कुंभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. गणेश चतुर्थी के दौरान ऐसा करने से गणपति का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.
मीन
मीन राशि के लोग पूरे गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश को बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं. इसके अलावा मोदक का भी भोग लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)