Ganesh Chaturthi 2021: जान‍िए हर शुभ कार्य में सबसे पहले क्‍यों पूजे जाते हैं गणेश भगवान ? ये है वह खास वजह

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश के पूजा-अर्चना के साथ कथा सुनने का भी खास महत्व है. वैसे तो श्री गणेश से जुड़ी कई कथाएं प्रचलित हैं. मान्यता है कि गणपति की कथा को सुनने से सभी संकट दूर होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गणेश चतुर्थी पूजन : मान्यता है कि गणपति की कथा को सुनने से सभी संकट दूर होते हैं
नई द‍िल्‍ली:

Ganesh Chaturthi 2021: आने वाले 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी पूजन है, इस दिन को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है. हर शुभ कार्य में सबसे पहले क्‍यों पूजे जाते हैं गणेश भगवान. सभी अपने घरों में गणपति का स्वागत करते हैं और एक साथ मिलकर मंगलकामना करते हैं. आप की पूजा संपन्न हो इसके लिए ये भी जानना जरूरी है कि पूजन की सही विधि क्या है और पूजा के दौरान कैसे श्री गणेश की आराधना करनी है. वैसे तो श्री गणेश से जुड़ी कई कथाएं प्रचलित हैं. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर इस कथा को सुनने से सभी संकट दूर होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं गणपति से जुड़ी एक दिलचस्प पौराणिक कथा.

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पूजन से जुड़े खास तथ्य

मुश्किल में पड़े थे देवता

चलिए आपको बताते हैं गणेश चतुर्थी पर दिलचस्प पौराणिक कथा, तो कहानी कुछ ऐसी है कि एक बार देवता कई तरह की मुश्किलों में घिरे थे. ऐसे में वे सहायता के लिए भगवान शिव के पास आए थे. उस समय शिव के साथ कार्तिकेय और गणेशजी दोनों बेटे भी बैठे थे. देवताओं की बात सुनकर महादेव ने कार्तिकेय और गणपति जी से पूछा कि आप दोनों में से कौन इन देवताओं की परेशानियों का हल करेगा. तब कार्तिकेय व लंबोदर गणेश  दोनों ने ही खुद को इसके लिए योग्य और सक्षम बताया.भगवान शिव ने दोनों बेटों की परीक्षा लेनी की सोची, उन्होंने कहा कि आप दोनों में से जो सबसे पहले पृथ्वी की पूर्ण परिक्रमा करके आएगा, वही देवताओं की मदद करने जाएगा.

शिव जी ने ली गणेश-कार्तिकेय की परीक्षा
भगवान शिव के मुंह से ये बात निकलनी ही थी कि कार्तिकेय खुद के वाहन मोर पर बैठकर पृथ्वी की परिक्रमा के लिए निकल पड़े, लेकिन गणेश जी सोच में पड़ गए कि वह चूहे पर सवार होकर सारी पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे तो फिर उन्हें बहुत ही ज्यादा समय लग जाएगा. तभी झट से उन्हें एक उपाय सूझा. श्री विनायक अपने स्थान से उठे और अपने माता-पिता की सात बार पूर्ण परिक्रमा करके अपने स्थान पर फिर से विराजमान हो गए. दूसरी तरफ परिक्रमा करके लौटे कार्तिकेय खुद को ही विजेता मानने लगे. भोलेनाथ ने श्री गणपति से पृथ्वी की परिक्रमा न करने की वजह पूछी. तब गणपति ने जवाब में कुछ ऐसा कहा - 'माता-पिता के चरणों में ही पूरी दुनिया होती है.' यह सुनकर भगवान शिव ने गणेश जी को ही देवताओं का संकट दूर करने की आज्ञा दी. इस प्रकार भगवान भोलेनाथ ने गणेश जी को आशीर्वाद दिया कि चतुर्थी के दिन जो तुम्हारा पूजन करेगा और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देगा उसके संकट दूर होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections | Kalkaji में Ramesh Bidhuri के भतीजे कर रहे गुंडागर्दी - CM Atishi | Delhi Politics