Famous Temples of India: ये हैं देश के सबसे मशहूर 5 मंदिर, भगवान विष्णु के भक्त हैं तो एक बार जरूर करें दर्शन

most powerful vishnu temple in india : आइए आज हम भगवान विष्णु के पांच (5 popular temples of lord Vishnu) सबसे मशहूर मंदिरों (famous temples of india) के बारे में जानते हैं. इसके बारे में खुद इस्कॉन मंदिर से जुड़े संत नित्यानंद चरण दास ने बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
biggest vishnu temple in india : देश में स्थित इन मंदिरों में हर इंसान को अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए.

Temples of lord Vishnu: भगवान विष्णु (lord Vishnu) को दुनिया का पालनहार माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की और भगवान विष्णु सृष्टि का पालन करते हैं. धरती को पाप मुक्त करने के लिए विष्णु भगवान ने कई अवतार लिए. त्रेता में वह राम बनकर आए तो द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में जन्में. भगवान विष्णु के इन सभी रूपों की पूजा होती है और देश भर में कई मंदिर हैं, जहां उनके ये रूप स्थापित हैं. आइए आज हम भगवान विष्णु के पांच (5 popular temples of lord Vishnu) सबसे मशहूर मंदिरों (famous temples of india) के बारे में जानते हैं. इसके बारे में खुद इस्कॉन मंदिर से जुड़े संत नित्यानंद चरण दास ने बताया है. उनका मानना है कि देश में स्थित इन मंदिरों में हर इंसान को अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए.

जगन्नाथ मंदिर

ओडिशा राज्य में स्थित पुरी में भगवान विष्णु का ये प्राचीन मंदिर है, जो चार धाम में से एक माना जाता है. इस मंदिर से कई रहस्य जुड़े हैं. मंदिर की शिखर पर लगा झंडा हमेशा हवा की दिशा के विपरीत लहराता है.

Advertisement

अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर

केरल राज्य के तिरुवनन्तपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर, विष्णु भगवान के सबसे मशहूर मंदिरों में शामिल है. इस प्राचीन मंदिर में विष्णु भगवान की विशालकाय प्रतिमा स्थापित है.

Advertisement

तिरुपति बालाजी

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है. यहां इस मंदिर में भगवान विष्णु की वेंकटेश्वर के रूप में पूजा की जाती है. भगवान श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती (लक्ष्मी माता) के साथ तिरुमला में निवास करते हैं.

Advertisement

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, श्रीरंगम

श्रीरंगम में स्थित इस मंदिर में भगवान विष्णु को ही श्री रंगनाथस्वामी के रूप में पूजा जाता है. यहां श्री हरि विष्णु शेषनाग पर विराजमान हैं. इस विशाल मंदिर का क्षेत्रफल लगभग 6,31,000 वर्ग मीटर (156 एकड़) बताया जाता है और इसे दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में गिना जाता है.

Advertisement

टैम्पल ऑफ वैदिक प्लेनेटोरियम, मायापुर (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब साढ़े तीन घंटे की दूरी पर बसा मायापुर, नदिया जिले में स्थित है. यहां भगवान विष्णु का दुनिया में सबसे बड़ा मंदिर बन रहा है, जिसमें करीब 10 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Trump सरकार में Tulsi Gabbard बनेंगी इंटेलिजेंस चीफ़, वॉल्ट्ज़ और रुबियो की तरह भारत की बढ़ाई उम्मीद