Dussehra 2023: दशहरा पर बन रहे हैं ये खास राजयोग, इन 5 राशियों के लिए हैं अच्छे संकेत

Dussehra Rashi: मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पूरे देश में धूमधाम से चल रही है. दशहरा आने ही वाला है. ऐसे में इन राशि वालों के लिए अच्छी खबर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dussehra Rajyoga: दशहरे पर बन रहें हैं कई सारे राजयोग, बहुत लोगों के पास आ सकती हैं खुशखबरी

Dussehra Shani Rajyog: 19 अक्टूबर से पूरे देश में नवरात्रि की धूम है. लोग मां दूर्गा की भक्ति में पूरी तरह से मग्न हैं. डांडिया और गर्बा के मजे सभी उठा रहे हैं. 24 अक्टूबर को इस 10 दिन के पर्व का रावण दहन के साथ समापन होगा. ऐसे में दशहरा कई मायनों में जरूरी हो जाता हैं. पहले तो इसी दिन व्रती अपना व्रत खोलते हैं, मां को अगले साल का न्योता देकर इसी दिन विदाई दी जाती है और घरों में स्थापित कलश को भी इसी दिन विसर्जित किया जाता है. वैसे तो मां अपने भक्तों पर खुशियों की बारिश करती हैं और खुलकर उनपर आर्शीवाद लुटाती हैं. लेकिन इस साल शनि महाराज, भगवान सूर्य और चंदा मामा भी आपकी जिंदगी में खुशियों की लहर लेकर आ सकते हैं. इन राशि वाले लोगों के लिए शुभ संकेत हैं.

दशहरा पर बन रहें हैं ये राजयोग

ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस साल विजया दश्मी के दिन 30 सालों बाद खास तरह का महासंयोग बन रहा है. सबसे पहले तो शनि अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में है, जिससे शश नाम का रोजयोग बन रहा है. दूसरी तरफ सूर्य और बुध तुला राशि में हैं जिससे बुधादित्य योग बन रहा है. साथ ही चंद्रमा और शुक्र एक-दूसरे के ठीक सामने है जिससे धन योग बन रहा है. ऐसे में इन 5 राशि वाले मालामाल हो सकते हैं.

इन राशियों के लिए हैं शुभ संकेत

1. कर्क राशि

दशहरा पर कर्क राशि वालों के लिए धन संबंधी अच्छा योग बन रहा है.आप इस शुभ संयोग में इंवेस्ट कर सकते हैं, आपको अच्छा मुनाफा होगा. साथ ही आपके धन में वुद्धि होने की संभावना है.कार्य क्षेत्र में भी आपको सफलता मिल सकती हैं.

Advertisement
2. वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए भी दशहरा का दिन अति शुभ है. इस दिन आपको धन लाभ के साथ पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति होने की भी संभावना है. इसके सिवा आपका लव लाइफ भी बेहतर होगा. आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि आएगी.

Advertisement
3. मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों की भी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. आपको नौकरी में बदलाव करने का बेहतर ऑप्शन मिल सकता है. पुराना रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

Advertisement
4. तुला राशि

अगर आपका किसी प्रकार का बिजनेस है तो आपको अच्छा मुनाफा होने के साथ धन लाभ के भी योग है. आपका पुराना विवाद खत्म हो सकता है. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. साथ ही आपको जीवनसाथी का साथ भी मिलेगा.

Advertisement
5. कुंभ राशि

इन खास राजयोगों से आपके जीवन में अद्भुत बदलाव आ सकते हैं. जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. पुराने रुके कई जरूरी काम बन सकते हैं. बिजनेस में भी अच्छा लाभ होगा. साथ ही आप नया काम शुरू कर सकते हैं.

                                                                                                        (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article