Tulsi Leaves Benefits: तुलसी (Tulsi) को बेहद गुणकारी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा हिंदू धर्म में मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का वास होता है. कई धार्मिक ग्रंथों (Religious Book) में भी तुलसी (Basil Plant) का उल्लेख मिलता है. माना जाता है कि भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को जो चीजें अत्यंत प्रिय हैं, उनमें एक तुलसी भी है. यही वजह है कि भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) में तुलसी (Tulsi) को खास महत्व दिया जाता है. अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है. कई बार मौसम में बदलाव आने के कारण तुलसी सूख जाती है. ऐसे में सूखी हुई तुलसी का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसे जानते हैं.
तुलसी की सुखी पत्तियों का इस्तेमाल कर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को स्नान कराया जा सकता है. इसके लिए पानी में तुलसी की पत्तियां डालें. माना जाता है कि तुलसी की सूखी पत्तियों से भगवान का स्नान कराने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
मानसिक शांति के लिए माना जाता है कारगर
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी की सूखी पत्तियों को पानी में डालकर स्नाना करने से त्वचा संबंधी रोग दूर होते हैं. साथ ही निगेटिव एनर्जी दूर होती है. इसके अलावा मानसिक शांति भी मिलती है.
मान्यता है कि सूखी तुलसी की पत्तियों को तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सूखी तुलसी की पत्तियां सहायक हो सकती है. कहा जाता है कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए तुलसी की पत्तियों को गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में मिलाकर नियमित रूप से पीने पर सेहत अच्छी रहती है. इस बात का ध्यान रखना होता है कि तुलसी की पत्तियों को चबाना नहीं होता है. कहा जाता है कि इससे रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है.
सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)