मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह किए जाने वाले ये 6 काम माने जाते हैं शुभ, कहते हैं घर का हो जाता है उद्धार 

Impressing Goddess Lakshmi: माना जाता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है अगर सच्चे मन से उनकी अर्चना की जाए तो वे खुश हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lakshmi Maa: सुबह की ये अच्छी आदतें लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने वाली मानी जाती हैं.

Goddess Lakshmi: ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो मां लक्ष्मी की कृपा नहीं चाहेगा. माना जाता है कि व्यक्ति अगर पूरे मनभाव से मां लक्ष्मी (Lakshmi Maa) की पूजा-अर्चना करे तो उसका घर खुशहाल व समृद्ध हो जाता है. मान्यतानुसार माता लक्ष्मी उसी घर में निवास करती हैं जहां उन्हें निमंत्रित किया जाता है. ऐसे में सुबह के समय किए जाने वाले कुछ कार्यों को माता लक्ष्मी के लिए निमंत्रण माना जाता है. आइए जानें वो कार्य कौनसे हैं. 

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले कार्य | Things that pleases Goddess Lakshmi 

  1. माता लक्ष्मी को श्री कहा जाता है. नारियल को श्रीफल यानि लक्ष्मी मां का फल भी कहते हैं. इस चलते सुबह घर में श्रीफल (Shrifal) रखना अच्छा माना जाता है. 
  2. घर के मंदिर में सुबह शंख में पानी भरकर रखने की सलाह दी जाती है. 
  3. कहा जाता है कि सुबह-सुबह घर में झाड़ू लगाकर घर साफ रखना चाहिए. माता लक्ष्मी उसी घर में निवास करती हैं जहां स्वछता होती है. 
  4. मंदिर में घी का दिया जलाना शुभ मानते हैं. 
  5. लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए तुलसी की पूजा भी की जाती है. 
  6. मान्यतानुसार सुबह के समय 108 बार लक्ष्मी गायत्री मंत्र (Lakshmi Gayatri Mantra) का जाप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है. 

इन बातों का ध्यान रखें 
  • माना जाता है कि जिस घर में स्वार्थ को सर्वोपरि माना जाता है वहां लक्ष्मी मां निवास नहीं करतीं.
  • अत्यधिक गुस्सैल व्यक्ति के घर से भी मां लक्ष्मी को दूरी बनाते देखा जा सकता है. 
  • जिनका व्यवहार दूसरों से बुरा हो वे लक्ष्मी मां के क्रोध के पात्र बनते हैं. 
  • कहा जाता है कि लालच करने वालों से भी लक्ष्मी मां दूर रहती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश
Topics mentioned in this article