Surya Dev: मान्यता के अनुसार रविवार को नहीं करने चाहिए ये 4 काम, सूर्य देव हो सकते हैं नाराज

Surya Dev: माना जाता है कि रविवार के दिन सूर्य भक्तों को ये 4 कार्य करने से परहेज करना चाहिए अन्यथा सूर्य देव क्रोधित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Surya Dev: कहा जाता है कि रविवार के दिन नहीं करने चाहिए ये काम.

Surya Dev: रविवार को रवि का दिन यानी सूर्य देव का दिन माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने पर और उन्हें जल अर्पण करने पर वे प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन, सूर्य देव क्रोधित भी आसानी से हो सकते हैं. मान्यता के अनुसार ऐसे कुछ कार्य हैं जिन्हें करने पर सूर्य देव (Surya Dev) नाराज हो जाते हैं और लोगों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं. आइए जानें वे कौन से कार्य हैं जो रविवार (Sunday ) के दिन नहीं करने चाहिए और जिन्हें सूर्य देव (Sun God) को क्रोधित करने वाला माना जाता है.

सूर्य देव को क्रोधित कर सकते हैं ये कार्य | These Things Can Make Surya Dev Angry

  • मान्यता के अनुसार रविवार के दिन शराब और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • रविवार के दिन बाल काटने को भी गलत माना गया है. कहते हैं कि इससे सूर्य देव कमजोर हो जाते हैं. ऐसा करना उनके क्रोध को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.
  • कहा जाता है कि सूर्य देव को तब क्रोध आता है जब आप किसी गरीब या फिर अपने माता-पिता का अपमान करते हैं.
  • एक मान्यता यह भी है कि रविवार के दिन दूध नहीं जलाना चाहिए.

इन उपरोक्त 4 मुख्य कार्यों के अलावा यह भी माना जाता है कि रविवार के दिन नीला, काला या सलेटी रंग पहनने, तांबा बेचने और तेल की मालिश कराने पर भी सूर्य देव क्रोधित हो सकते हैं. यदि आप सूर्य भक्त (Surya Bhakt) हैं और रविवार के दिन सूर्य देव (Surya Dev) को क्रोधित नहीं करना चाहते हैं तो आपको इन कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए. मान्यताओं में इन्हें रविवार के दिन करना वर्जित माना गया है.   

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article