Diwali 2022 Vastu Tips: धनतेरस और दिवाली पहले जरूर करें ये काम, हमेशा घर में होगा मां लक्ष्मी का वास!

Diwali Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली से पहले घर के कुछ हिस्सों को विशेष रूप से साफ-सुथरा रखना चाहिए. मान्यता है जिस का ये हिस्सा साफ-सुथरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Diwali Vastu Tips: दिवाली से पहले वास्तु के अनुसार घर को ऐसे साफ रखें.

Diwali Vastu Tips 2022: दिवाली का पर्व आने में अब महज 15 दिन बाकी रह गए हैं. दिवाली (Diwali 2022) का पर्व धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन से ही शुरू हो जाता है. दरअसल इस दिन धन के स्थाई देवता माने जाने वाले कुबेर की पूजा (Kuber Puja) की जाती है. मान्यता है कि धनतेरस पर कुबेर देवता की पूजा से जीवन में चल रही धन की समस्या से निजात मिल जाती है. इसके साथ ही धनतेरस (Dhanteras Vastu Tips) के दिन साफ-सफाई का भी खास महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन घर का कोना-कोना साफ करना चाहिए. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक दिवाली से पहले घर की सफाई करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की भी आगमन घर में होता है. ऐसे में जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, दिवाली (Vastu Tips for Diwali) से पहले घर को किस तरह साफ करना अच्छ रहेगा.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के इन हिस्सों को करें साफ | Diwali Vastu Tips according to Vastu Shastra

- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में ईशान कोण का खास महत्व दिया गया है. मान्यता है कि ईशान कोण में देवी-देवता का वास होता है. ऐसे में दिवाली से पहले घर के ईशान कोण को निश्चित रूप से साफ करना अच्छा होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जिस घर का ईशान कोण साफ-सुथरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी निवास करती हैं.

- दिवाली (Diwali Vastu) से पहले घर की साफ-सफाई करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इस कोने में कूड़ा-कचरा जमा नहीं होना चाहिए. अगर घर का यह कोना गंदा रह जाता है तो मां लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देवता भी नाराज हो जाते हैं. जिससे घर में बरकत नहीं होती.

Dhan Kuber: धन के देवता माने गए हैं कुबेर, धनतेरस पर इनकी कृपा पाने के लिए कर सकते हैं ये कार्य

- धार्मिक मान्यताओं का अनुसार, घर दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्थान ब्रह्म स्थान होता है. ब्रह्म स्थान घर के मध्य भाग होता है. ऐसे में दिवाली से पहले घर ब्रह्म स्थान को बिल्कुल साफ-सुथरा करना चाहिए, ताकी घर में सुख-समृद्धि का वास हो सके. 

- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, दिवाली के पहले साफ-सफाई करते वक्त घर की पूरब दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए. माना जाता है कि दिवाली में घर के इस हिस्से को साफ रखने से मां लक्ष्मी की आगमन होता है. ऐसे में धनतेरस से पहले इस हिस्से की साफ-सफाई कर लेना चाहिए.

Dhanteras 2022: धनतेरस पर कर लें ये आसान काम, मां लक्ष्मी का हमेशा मिलेगा आशीर्वाद!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article