Dhanteras 2022: धनतेरस पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू, जानिए इसका खास महत्व

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है इस इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Dhanteras: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का धार्मिक महत्व है.

Dhanteras 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाती है. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. धनतेरस (Dhanteras date 2022) का पर्व सोने-चांदी और बर्तनों की खरीदारी के लिए खास होता है. इसके साथ ही इस दिन लोग झाड़ू भी खरीदते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है. माना जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. इस वजह से लोग मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते हैं. आइए जानते हैं कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की क्या है मान्यता और इसका महत्व.

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू | Why buy brooms on Dhanteras

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर जिन जीजों की खरीदारी की जाती है, वह तेरह गुना अधिक बढ़ जाता है. इस दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी घर में निवास करती है, ऐसी पौराणिक मान्यता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है. घर में अगर झाड़ू में पैर लग जाता है तो उसे अशुभ मानते हैं. यही कारण है कि घर में झाड़ू लगाने का बाद उसे ऐसे स्थान पर रखा जाता है जहां पैर ना लगे.

Dhanteras 2022: 27 साल बाद धनतेरस पर बेहद शुभ संयोग, इस बार 2 दिन होगी खरीदारी, नोट कर लें सभी शुभ मुहूर्त

Advertisement

मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को सुख-शांति समृद्धि का प्रतीक है. माना जाता है कि झाड़ू घर की दरिद्रता को बाहर करती है. धनतेरस पर घर में नई झाड़ू से झाड़ लगाने पर परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. यही वजह है कि धनतेरस के दिन लोग बाजार के नई झाड़ू खरीदकर घर लाते हैं और उससे सफाई करते हैं. 

Advertisement

झाड़ू से जुड़े खास वास्तु नियम


- झाड़ू को हमेशा ही घर में सबकी नजरों से छिपाकर रखा जाता है. वास्तु के अनुसार, रात में झाड़ू को मुख्य द्वार पर रखने से घर से सारी नकारत्मक उर्जा दूर हो जाती है. 

Advertisement

- झाड़ू की कभी भी किचन, भोजन कक्ष या स्टोर रूम  में नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में संसाधनों की कमी आने लगती है.

Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी पर भूलकर भी ना करें ये 7 काम, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

- झाड़ू को कभी भी खड़ा दिवार के सहारे ना रखें बल्कि इसे हमेशा जमीन पर ही रखना शुभ होता है.  

- झाड़ू को गलती से भी पैर ना लगाएं. अगर झाड़ू में भूलवश पैर लग जाए तो मां लक्ष्मी से क्षमा मांगनी चाहिए नहीं तो माता लक्ष्मी रूठ जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article