तमिलनाडु में एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर बालाजी मंदिर में चढ़ाए 2 करोड़ के सोने के शंख-चक्र

तमिलनाडु में रहने वाले एक भक्त ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के सोने के शंख और चक्र का दान किया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तमिलनाडु में एक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर बालाजी मंदिर में चढ़ाए 2 करोड़ के सोने के शंख-चक्र
आंध्र प्रदेश:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाले एक भक्त ने बुधवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुमाला (Tirumala) में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के सोने के शंख और चक्र का दान किया. मंदिर के एक अधिकारी ने बताया, कि भगवान (बालाजी) की पूजा करने के बाद श्रद्धालु थंगदुरई ने मंदिर के अधिकारियों को साढ़े तीन किलोग्राम का सोने का शंकु और चक्रम सौंपा. थंगदुरइ्र तमिलनाडु में थेनी के रहने वाले हैं.

अधिकारी ने बताया, कि प्राचीन मंदिर के मुख्य देवता का इन आभूषणों से विभूषित किया जाएगा. अधिकारी ने श्रद्धालु के हवाले से बताया, कि श्रद्धालु कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गया था और उसने अपनी मुराद पूरी होने पर यह दान दिया है.

Advertisement

बता दें कि तिरुपति मंदिर में अक्सर सोने का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. इसीलिए दान के मामले में यह मंदिर भारत में पहले स्थान पर है. हर साल लाखों लोग तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्‍वर का आशीर्वाद लेने के लिए इकट्ठा होते हैं. यहां आने वाले हर एक व्यक्ति की सबसे बड़ी इच्छा भगवान वेंकटेश्वर (भगवान विष्णु) के दर्शन करने की होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का करार जवाब