Taratarini Temple: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मां तारातारिणी के नए मंदिर का किया उद्घाटन, जानें क्या है इस मंदिर में खास

Taratarini Temple: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में मां तारातारिणी के नए और भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. साथ ही उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Taratarini Temple: मुख्यमंत्री पटनायक ने गंजम जिले में मां तारातारिणी के नए मंदिर का उद्घाटन किया.

Taratarini Temple: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में मां तारातारिणी के नए और भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. साथ ही उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने सभी के कल्याण की कामनी की. सीएम नवीन पटनायक उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि इस मंदिर में उत्कलिका कला, वास्तुकला और मूर्तिकला का एक अनूठा प्रदर्शन है. जो यहां आने वाले भक्तों के साथ-साथ पर्यटकों को भी दिव्य अनुभूति होगी. 

बता दें कि नए मंदिर परिसर के शिलान्यास का आज अंतिम दिन था. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसके पहले 17 मई को मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा, सचिव वीके पांडियन और अन्य अधिकारियों ने मंदिर का दौरा किया था. 

Advertisement


खबरों के मुताबिक आज सीएम पटनायक ने सचिव पांडियन के साथ प्रसाद सेवन गृह, मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय, लैम्प हाउस, स्नाना मंडप सहित कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. 

Advertisement
Advertisement

जानें क्या है इस मंदिर में खास 


तारा तारिणी मंदिर 17 वीं शताब्दी का प्रचीन मंदिर है. मंदिर के गर्भगृह तक पहुंतने के लिए 999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यह मंदिर पूर्णागिरी पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर में वास्तुकला की रेखा शैली का अनूठा प्रयोग किया गया है. कहा जाता है कि देवी तारा-तारिणी कलिंग साम्राज्य के शासकों की प्रमुख देवी थीं. इस मंदिर में मां तारा और तारिणी की मूर्तियां स्थापित हैं, जो पत्थर से बनी हुइ हैं. माता की मूर्तियों को सोने-चांदी के गहनों और कीमती पत्थरों से सुसज्जित किया गया है. मां तारा-तारिणी दक्षिणी उड़ीसा के अधिकांश घरों की अधिष्ठात्री देवी है.

Advertisement

सिटी सेंटर : कोर्ट ने अजय मिश्र को हटाया, अब ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार गिराने की याचिका दाखिल

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article