Chhath Puja 2022: छठ पूजा को लेकर देश की राजधानी में इस बार खास तैयारी की जा रही है. दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि इस बार राजधानी में 1100 जगहों को छठ पूजा (Chhath Puja in Delhi) का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जाएंगे. चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Pooja 2022) इस बार नहाय-खाय के साथ 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 29 अक्टूबर को खरना है, जबकि 30 अक्टूबर को संध्याकालीन अर्घ्य है. वहीं 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व का समापन होगा. ऐसे में जानते हैं कि छठ पर्व पर छठी मईया का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करें.
दिल्ली में इस तरह होगी छठ पर्व की तैयारी
देश की राजधानी में विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से छठ पर फीका पड़ रहा था. लेकिन इस साल कोराना महामारी के राहज मिलने की वजह से दिल्ली में छठ पर्व को लेकर खास तौयारी की जा रही है. बता दें कि अबकी बार छठ पर्व में 1100 जगहों पूजा के लिए घाट बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस छठ घाटों की पूरी निगरानी करेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
छठ पूजा पर ऐसे करें छठी मईया को खुश
नारियल और गन्न का भोग- छठ पूजा में छठी मईया को विशेष रूप से नारियल और गन्ने का भोग लगया जाता है. मान्यता है कि छठी मईया को इन चीजों का भोग लगाने े वे प्रसन्न होती हैं.
सफाई का रखें विशेष ध्यान
छठ पर्व में छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में छठ घाट से लेकर पूजन की सामग्रियों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
छठ पर के दौरान लहसुन-प्याज का सेवन है निषेध
छठ पूजा के दौरान लहसुन और प्याज का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. छठ पर्व के दौरान सात्विक भोजन किया जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा के दौरान तामसिक भोजन करने से व्रत का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में छठ पर्व में इस बात का विशेष ध्यान रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त, उज्जैन भारत की आत्मा का केंद्र