Chhath Puja 2020:छठी मइया का आज शाम पहला अर्घ्य, जानिए सूर्य ढलने का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2020: छठी मइया को आज शाम पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान सभी व्रती अपने सिर पर दउरा या दौरा (छठी मइया के प्रसाद से भरी बांस की टोकरी) को रख शाम को सूर्य देवता को छठ का पहला अर्घ्य देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Chhath Puja 2020:छठी मइया का आज शाम पहला अर्घ्य, जानिए सूर्य ढलने का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2020: छठी मइया (Chhathi Maiya) को आज शाम पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान सभी व्रती अपने सिर पर दउरा या दौरा (छठी मइया के प्रसाद से भरी बांस की टोकरी) को रख शाम को सूर्य देवता को छठ का पहला अर्घ्य देंगे. 20 नवंबर शाम को पहले अर्घ्य के बाद 21 नवंबर सुबह दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा. इस अर्घ्य की सिर्फ धार्मिक मान्यताएं नहीं बल्कि विज्ञान में भी इसके कई फायदों के बारे में बताया गया है.

शाम के अर्घ्य के दौरान सभी लोग परिवार सहित इकट्ठा होकर एक-साथ पूजा के लिए निकलेंगे. इस दौरान व्रती अपने सिर पर ठेकुआ और नारियल, गन्ना, लोटा, लाल सिंदूर, धूप, बड़ा दीपक, चावल, थाली, दूध, गिलास, अदरक और कच्ची हल्दी, केला, सेब, सिंघाड़ा, नाशपाती, मूली, आम के पत्ते, शकरगंदी, सुथनी, मीठा नींबू (टाब), मिठाई, शहद, पान, सुपारी, कैराव, कपूर, कुमकुम और चंदन से भरी टोकरी को रख घाट पर ले जाकर सूर्य देव को पहला अर्घ्य देंगे.

बता दें, हर साल दिपावली (Deepavali) के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व (Chhath Parv) मनाया जाता है. छठी मइया की पूजा (Chhathi Maiya Ki Puja) की शुरुआत चतुर्थी को नहाए-खाय से होती है. इसके अगले दिन खरना या लोहंडा (इसमें प्रसाद में गन्ने के रस से बनी खीर दी जाती है). षष्ठी (20 नवंबर) को शाम और सप्तमी (21 नवंबर) सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की जाती है. इस बार छठ पूजा 18 से 21 नवंबर तक है. यहां जानिए 20 नवंबर को पहला अर्घ्य किस समय दिया जाएगा.

Advertisement

सूर्य ढलने का समय (पहला अर्घ्य)
20 नवंबर सूर्य ढलने का समय - शाम 05:26 (दिल्ली में)

20 नवंबर सूर्य ढलने का समय - शाम 04:59 (पटना में)

सूर्य उगने का समय (दूसरा अर्घ्य)
21 नवंबर सूर्य उगने का समय - सुबह 06:49 (दिल्ली में)

20 नवंबर सूर्य ढलने का समय - शाम 06:11 (पटना में)

छठ पूजा से जुड़ी बाकी खबरें

सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की मांग वाली याचिका पर दिल्ली HC की फटकार- 'आपको 1000 लोग चाहिए?'

Advertisement

Chhath Puja 2020: मुंबई में छठ पूजा के दौरान भीड़ लगने पर प्रतिबंध, COVID-19 की वजह से बीएमसी ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement

Chhath Puja 2020: नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से शुरु, देखें तस्वीरें

Advertisement

Chhath Puja 2020: कौन हैं छठी मइया, क्या है छठ पूजा में अर्घ्य देने का वैज्ञानिक महत्व ?

बीएमसी ने मुंबई में समुद्र और नदियों के किनारे छठ पूजा करने पर लगाई रोक

Chhath Puja 2020: छठ पूजा के प्रसाद के लिए घर पर कैसे बनाएं रसिया (गुड़ की खीर)

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता | Shorts
Topics mentioned in this article