मंगलवार को पूजा के समय किया जाता है मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है. शास्त्रों में मंगलवार का दिन सबसे शुभ और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मंगलवार को करें मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप
नई दिल्ली:

वैदिक शास्त्रों में मंगलवार का दिन सबसे शुभ और मंगलकारी माना गया है. मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है. आज के दिन हनुमान लला का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या के दाता हैं, जिन्हें कई नामों से जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री हनुमान पृथ्वी पर साक्षात मौजूद है. उनके नाम का जाप मंत्र करने से जितनी भी बुरी शक्तियां है, उनका नाश हो जाता है. माना जाता है कि हनुमान जी के नामों को जपने से जितने भी बिगड़े काम हैं सब बन जाते हैं. इसी तरह मान्यता है कि मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के इन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए.

मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र

'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।

कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।'

मंगल गायत्री मंत्र

ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय

धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।

मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र

ॐ हां हंस: खं ख:

ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:

ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगल का नाम मंत्र

ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:"

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना

मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से जीवन में सुख, शांति और समृधि आती है. अगर आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो रोजाना स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार जरूर जाप कर सकते हैं. माना जाता है कि इससे जीवन में आ रहा आर्थिक संकट दूर हो जाता है.

ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्

रोजाना पूजा करने के समय इस मंत्र का जाप जरूर करें. इसे हनुमान जी की पूजा करने से पहले उच्चारण करें. ऐसा कहा जाता है कि इस मंत्र के जाप से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.

Advertisement

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें.
  • मंदिर जाकर हनुमान जी को प्रसाद भेंट करें.
  • हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करें.
  • सुंदरकांड सहित रामचरितमानस का पाठ कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India
Topics mentioned in this article